IND vs NZ World Cup 2023 Semi Final Highlights: 12 साल बाद विश्वकप फाइनल में टीम इंडिया, 70 रनों से न्यूजीलैंड को रौंदा, मोहम्मद शमी ने झटके सात विकेट
India Vs New Zealand LIVE, IND Vs NZ Highlights, ICC World Cup 2023 Semi-Final: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया है.
11:22 PM IST
- विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल जीत लिया है.
- भारत ने 12 साल बाद विश्वकप फाइनल में प्रवेश किया.
- भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया है.
live Updates
IND vs NZ World Cup 2023 Semi Final Highlights: टीम इंडिया 12 साल बाद क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर न सिर्फ फाइनल में प्रवेश किया बल्कि 2019 विश्वकप की हार क बदला भी ले लिया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया. 398 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 327 रनों पर ऑल आउट हो गई. मोहम्मद शमी सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. वहीं, इस विश्वकप तीसरी बार पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, शतकवीर डेरल मिचेल, टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया. मोहम्मद शमी ने कप्तान केन विलियमसन को आउट कर उनकी और डेरल मिचेल के बीच हुई 181 रनों की साझेदारी तोड़कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. इससे पहले विराट कोहली ने वनडे करियर के शतकों का अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ सचिन तेंदुलकर के सामने उनके शतक और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस विश्वकप विराट कोहली के 711 रन हो गए हैं. विराट कोहली 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए लेकिन 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को ठोस शुरुआत दे गए. आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया. अपनी पारी में रोहित शर्मा ने चार चौके और चार छक्के जड़े. इसके बाद शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. जानिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के हर पल के अपडेट्स.
India Vs New Zealand First Semifinal Highlights, India Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
India Vs New Zealand First Semifinal Highlights, New Zealand Playing 11: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: जीत के बाद क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा
पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते. आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. हम शांत थे भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. ये चीजें होनी तय हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके. जब स्कोरिंग दर 9 से ऊपर हो, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिये, हमने उन्हें भुनाया नहीं, मिशेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. भीड़ चुप हो गई, यही खेल की प्रकृति है. हम जानते थे कि हमें कुछ करना होगा. हमने हरसंभव प्रयास किया और शमी शानदार रहे. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं. गिल ने जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह शानदार थी, दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा. कोहली हमेशा की तरह शानदार रहे, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए. कुल मिलाकर बल्लेबाजी शानदार रही. यही वह टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था. लोग काम कर रहे थे. हम वही करना चाहते थे जो हम पहले नौ मैचों में करते आये हैं. चीजें वास्तव में अच्छी रहीं.'
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने. मोहम्मद शमी सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, 'मैं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. मैं ज्यादा व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा था. मेरे दिमाग में था, मैंने नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश कर रहा था. मैंने केन विलियमसन का कैच छोड़ा, मुझे बुरा लगा. मैंने इसकी भरपाई करने की केशिश की. वह अपने शॉट खेल रहे थे. मैंने चांस लिया. विकेट अच्छा था. रन काफी ज्यादा थे. ओस आती तो चीजें खराब हुई. ये एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. 2015, 2019 विश्वकप में हम फाइनल में नहीं पहुंच सके थे. मुझे जो मौके मिले हैं, उन्हें भुनाने की कोशिश करुंगा. मुझे नहीं पता ऐसा मौका हमें फिर कब मिलेगा.'
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, मोहम्मद शमी
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को विश्वकप का सेमीफाइनल जीतने पर बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'बधाई टीम इंडिया. भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के जरिए फाइनल में प्रवेश किया है. शानदार बैटिंग और अच्छी गेंदबाजी ने मैच को हमारी टीम की झोली में डाल दिया.' दूसरे ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'आज का सेमीफाइनल कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी गवाह बना. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है. क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद शमी के इस परफॉर्मेंस और पूरे विश्वकप के प्रदर्शन को कई पीढ़ियों तक याद रखेंगे.'
Today’s Semi Final has been even more special thanks to stellar individual performances too.
The bowling by @MdShami11 in this game and also through the World Cup will be cherished by cricket lovers for generations to come.
Well played Shami!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
Congratulations to Team India!
India puts up a superlative performance and enters the Finals in remarkable style.
Fantastic batting and good bowling sealed the match for our team.
Best wishes for the Finals!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: एक ओवर में मोहम्मद शमी ने झटके दो विकेट, 70 रनों से जीती टीम इंडिया
न्यूजीलैंड को मिचेल सैंटनर के रूप में आठवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज के 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने एक्स्ट्रा कवर पर रोहित शर्मा को कैच थमा दिया. अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लिए. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को ऑफ कटर फुलर लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने लॉकी फर्ग्यूसन को के.एल.राहुल के हाथों कैच आउट करा 327 रनों में न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिए. वनडे में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: एक ओवर में मोहम्मद शमी ने झटके दो विकेट, 70 रनों से जीती टीम इंडिया
न्यूजीलैंड को मिचेल सैंटनर के रूप में आठवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज के 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने एक्स्ट्रा कवर पर रोहित शर्मा को कैच थमा दिया. अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लिए. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को ऑफ कटर फुलर लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने लॉकी फर्ग्यूसन को के.एल.राहुल के हाथों कैच आउट करा 327 रनों में न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिए. वनडे में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी का विश्वकप में तीसरा पंजा, शतकवीर डेरल मिचेल आउट, स्कोर 313-7
मोहम्मद शमी ने विश्वकप 2023 में तीसरी बार पांच विकेट लिए हैं. शतकवीर डेरल मिचेल शमी के पांचवें शिकार बने. 46वें ओवर की दूसरी गेंद मोहम्मद शमी ने फुल और पैंड्स पर फेंकी. मिचेल ने हवा में फ्लिक किया लेकिन, गेंद सीधे डीप मिड विकेट में जडेजा के हाथों में चली गई. डेरल मिचेल ने 119 गेंदों में नौ चौके और सात छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए टिम साउदी उतरे हैं. 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 313-7 है. टिम साउदी पांच गेंदों में चार रन और मिचेल सैंटनर आठ गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 गेंदों में 85 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड को दो झटके, फिलिप्स, चैपमैन आउट, स्कोर 299-6
जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर बड़ी साढेदारी तोड़ दी है. 43 ओवर की पांचवीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने स्लोवर डिलीवरी फेंकी. ग्लेन फिलिप्स ने लेंथ जल्दी पढ़कर लॉफ्टेड शॉट खेला. गेंद में ऊंचाई थी लेकिन, दूरी नहीं थी. लॉन्ग ऑफ पर खड़े रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्को की मदद से 41 रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन को कुलदीप यादव ने अगले ओवर में डीप स्क्वायर लेग में खड़े जडेजा के हाथों कै आउट कराकर भारत को छठी सफलता दिलाई. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने मिचेल सैंटनर उतरे हैं. 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 299-6 है. डेरल मिचेल 132 रन (114 गेंद), मिचेल सैंटनर 1 रन (1 गेंद) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 36 गेंद में न्यूजीलैंड को 99 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड को दो झटके, फिलिप्स, चैपमैन आउट, स्कोर 299-6
जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर बड़ी साढेदारी तोड़ दी है. 43 ओवर की पांचवीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने स्लोवर डिलीवरी फेंकी. ग्लेन फिलिप्स ने लेंथ जल्दी पढ़कर लॉफ्टेड शॉट खेला. गेंद में ऊंचाई थी लेकिन, दूरी नहीं थी. लॉन्ग ऑफ पर खड़े रविंद्र जडेजा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्को की मदद से 41 रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन को कुलदीप यादव ने अगले ओवर में डीप स्क्वायर लेग में खड़े जडेजा के हाथों कै आउट कराकर भारत को छठी सफलता दिलाई. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने मिचेल सैंटनर उतरे हैं. 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 299-6 है. डेरल मिचेल 132 रन (114 गेंद), मिचेल सैंटनर 1 रन (1 गेंद) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 36 गेंद में न्यूजीलैंड को 99 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: ग्लेन फिलिप्स और डेरल मिचेल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप, स्कोर 288-4
डेरल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले पांच ओवर में कुल 56 रन आए हैं. मोहम्मद सिराज के ओवर में दो छक्के, दो वाइड और एक चौका समेत कुल 20 रन आए हैं. 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 286-4 है. ग्लेन फिलिप्स 27 गेंदों में 36 रन, डेरल मिचेल 127 रन (108 गेंद) बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 56 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी हो गई है. न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर के बाद 288-4 है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 48 गेंदों में 110 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: दो ओवर में आए दो चौके और एक छक्का, स्कोर: 257-4
पिछले दो ओवर में डेरल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने रन गति को बढ़ाने की कोशिश की है. दो ओवर में एक छक्के, दो चौके लगे हैं. मोहम्मद शमी के ओवर में डेरल मिचेल ने 89 मीटर छक्का जड़ा. वहीं, अगले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चौका मारा. ओवर की चौथी गेंद में डेरल मिचेल ने चौका मारा. 39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 257-4 है. ग्लेन फिलिप्स 18 रन (20), डेरल मिचेल 118 रन(103) बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को 66 गेंदों पर 141 रनों की जरूरत है.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी के विश्वकप में 50 विकेट, धीमी हुई न्यूजीलैंड की रन गति, स्कोर 224-4
मोहम्मद शमी के विश्वकप करियर के 50 विकेट पूरे हो गए हैं. विश्वकप में 50 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी ने केवल 17 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क (19 पारी) को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, इस विश्वकप मोहम्मद शमी छह पारियों में 20 विकेट ले चुके हैं. वहीं, दो विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की रन गति धीमी पड़ गई है. न्यूजीलैंड ने पिछले पांच ओवर में केवल 19 रन बनाए हैं. 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 224-4 है. ग्लेन फिलिप्स 1 रन (9 गेंद), डेरल मिचेल 103 रन (90 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: मोहम्मद शमी ने लिए दो विकेट, डेरल मिचेल का शतक, स्कोर 221-4
33वां ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. पहली गेंद में डेरल मिचेल ने एक रन लेकर इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अपना दूसरा शतक पूरा किया. अगली ही गेंद में मोहम्मद शमी ने कप्तान केन विलियमसन को आउट कर कैच छोड़ने की गलती की भरपाई की. मोहम्मद शमी की लेंथ गेंद को विलियमसन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में खेला लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिली और सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ लिया. विलियमसन ने 73 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए और मिचेल के साथ 181 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान टॉम लाथम दो गेंद खेलने के बाद एलबीडब्लू आउट हो गए. 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 221-4 है. ग्लेन फिलिप्स 0 रन (7 गेंद) और डेरल मिचेल 101 रन (86 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 177 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: डेरल मिचेल को मिला जीवनदान, मोहम्मद शमी ने छोड़ा कैच, स्कोर 199-2
मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का कैच छोड़कर बड़ा जीवनदान दिया है. अपना दूसरा स्पेल डालने के लिए उतरे जसप्रीत बुमराह ने 29वें ओवर की पांचवी गेंद आउटसाइड ऑफ बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. विलियमसन ने अक्रॉस जाकर पुल किया और गेंद सीधे मिड ऑन की तरफ गई. मोहम्मद शमी ने आसान सा कैच टपका दिया. वहीं, अगले ओवर में विलियमसन ने मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा. इसके बाद डेरल मिचेल ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका मारा. 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 199-2 है. मिचेल 90 रन (77 गेंद) और केन विलियमसन 58 रन (67 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 199 रन चाहिए.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: केन विलियमसन और डेरल मिचेल के अर्धशतक, विकेट के लिए तरसे गेंदबाज, स्कोर 174-2
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल ने अर्धशतक जड़ दिए हैं. दोनों के बीच 117 गेंदों में 135 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. पिछले पांच ओवर में 31 रन आए हैं. हालांकि, केन विलियमसन कई बार बाल-बाल बचे हैं. विलियमसन की दो बार एलबीडब्लू की अपील अंपायर ने खारिज की है. 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरल मिचेल ने लॉन्ग ऑन की तरफ लंबा छक्का जड़ा. 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 174-2 है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 23 ओवर में 224 रन चाहिए. डेरल मिचेल 72 रन (65 गेंद), केन विलियमसन 51 रन (61 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
India Vs New Zealand World Cup LIVE Score, IND बनाम NZ: न्यूजीलैंड की पारी संभली, 50 रनों की हुई पार्टनरशिप, स्कोर 93-2
दो विकेट गिरने के बाद कप्तान केन विलियमन और डेरल मिचेल ने पारी को संभाला है. दोनों के बीच 50 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. दोनों बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, खराब गेंदों पर बाउंड्री भी बटोर रहे हैं. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 93-2 है. डेरल मिचेल 21 रन (27 गेंद), केन विलियमसन 25 रन (32 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 34 ओवर में 305 रन चाहिए.