Shubman Gill: डबल सेंचुरी जड़कर शुभमन गिल ने रचा इतिहास! 1000 ODI रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने
Shubman Gill ODI Double Century: शुभमन गिल ने Ind vs NZ ODI में इतिहास रच दिया है. गिल ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा रन तो बनाए ही, बल्कि अपने वनडे करियर का दोहरा शतक भी जड़ा. साथ ही वो सबसे तेज ODI 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक.
Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक.
Shubman Gill ODI Double Century, Ind vs NZ 2023: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को हैदराबाद में हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया. गिल ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा रन तो बनाए ही, बल्कि अपने वनडे करियर का दोहरा शतक भी जड़ा. वो एक इनिंग में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज और विश्व के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने अपनी पारी 149 गेंदों पर 208 रन बनाया था. उनके पहले ईशान किशन ने दिसंबर में इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. उनकी पूरी पारी 131 गेंदों पर 210 रनों की थी.
200 reasons to cheer! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Shubman Gill joins a very special list 👌 👌
Follow the match 👉 https://t.co/IQq47h2W47 #TeamIndia | #INDvNZ | @ShubmanGill pic.twitter.com/xsZ5viz8fk
सबसे तेज ODI 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
डबल सेंचुरी के साथ-साथ गिल ने आज एक और रिकॉर्ड तोड़ा है- वन डे मैच में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का. उन्होंने 19 पारियों में 1000 ODI रन पूरे कर लिए हैं. उनका नाम विराट कोहली और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों के साथ दर्ज हो गया है. वहीं, अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो वो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के इमाम-उल-हक़ के साथ दूसरे नंबर पर शेयर करेंगे. उनसे ऊपर फख़र ज़मान का नाम है, जिन्होंने 18 इनिंग में 1000 ODI रन बनाए थे. गिल ने 2019 में अपना ODI डेब्यू किया था. यह उनकी मेडेन डबल सेंचुरी है. गिल के दोहरे शतक ने भारत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
इंडियन टीम में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड (Double Centuries in ODI)
- शुभमन गिल से पहले ईशान किशन, रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैच में 200 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.
- रोहित शर्मा अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओडीआई में तीन बार दोहरे शतक ठोक चुका है.
- सबसे ज्यादा रन बनाने का श्रेय भी रोहित शर्मा के सिर पर ही है. उन्होंने सबसे ज्यादा 264 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे.
- इसके अलावा, रोहित ने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों पर 209 रन और 13 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों पर 208 रन बनाए थे.
- रोहित के बाद विरेंद्र सहवाग का नंबर आता है. सहवाग ने 8 दिसंबर, 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर 219 रन बनाए थे.
- सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी, 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 147 बॉल पर 200 रन बनाए थे.
बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके बाद न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 350 रनों की जरूरत है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:41 PM IST