+91 से ही क्यों शुरू होता है भारत का Country Code, इसे तय कौन करता है? जानिए दिलचस्प जानकारी
हर देश का अपना एक Country Code होता है. भारत का कंट्री कोड है +91. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि भारत को +91 ही कंट्री कोड के तौर पर क्यों दिया गया और इस कोड को डिसाइड कौन करता है? जानिए दिलचस्प जानकारी.
जिस तरह से जब आप किसी दूसरे शहर का लैंडलाइन नंबर डायल करते हैं तो आपको उस शहर का कोड पहले डायल करना होता है, उसी तरह से जब आप किसी देश का नंबर डायल करते हैं, तो उस देश का कंट्री कोड पहले डायल करना होता है. हर देश का अपना एक Country Code होता है. भारत का कंट्री कोड है +91. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि भारत को +91 ही कंट्री कोड के तौर पर क्यों दिया गया और इस कोड को डिसाइड कौन करता है? आइए आपको बताते हैं दिलचस्प जानकारी.
क्यों +91 है भारत का कंट्री कोड
कंट्री कोड इंटरनेशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लान का हिस्सा हैं. कंट्री कोड्स को इंटरनेशनल सब्सक्राइबर्स डायलिंग भी कहा जाता है. इन्हें जोन और जोन में आने वाले नंबरों के हिसाब से निर्धारित किया जाता है. भारत को नौवें जोन में रखा गया है. नौंवे जोन में ज्यादातर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के देशों को शामिल किया गया है. साथ ही भारत को कोड 1 दिया गया है. इस कारण भारत कंट्री कोड +91 है. इसी आधार पर पाकिस्तान का +92, अफगानिस्तान का +93, श्रीलंका का +94 और तुर्की का +90 कंट्री कोड है.
कौन तय करता है कंट्री कोड
इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (International Telecommunication Union-ITU) एक एजेंसी है जो इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों पर काम करती है. ये एजेंन्सी यूनाइटेड नेशंस का हिस्सा है. इसकी स्थापना 17 मई 1865 को इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन के तौर पर पेरिस में हुई थी. इसका हेडक्वार्टर जेनेवा में है. कंट्री कोड देने का काम यही एजेंसी करती है. 193 देश इस यूनियन का हिस्सा हैं.
इंटरनेशनल कॉल्स के दौरान डायल करना जरूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में जब आप देश के अंदर ही कोई कॉल लगाते हैं तो +91 कंट्री कोड नंबर से पहले प्रीफिक्स हो जाता है यानी ये ऑटोमेटिक रूप से खुद ही नंबर से पहले लग जाता है. लेकिन जब आप किसी दूसरे देश का नंबर डायल करने के लिए इंटरनेशनल कॉल लगाते हैं, तो आपको पहले उस देश का कंट्री कोड नंबर से पहले लगाना होगा. ताकि आपका कॉल किस देश के लिए है, ये सुनिश्चित हो सके.
10:55 AM IST