साउथ कोरिया की हैलोवीन पार्टी में मौत का तांडव! भगदड़ में 151 की मौत, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
Halloween 2022 फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान कोरिया में हुआ बड़ा हादसा. संकरे रास्तों में जमा भारी भीड़ के कारण रास्ते ब्लॉक होने से भगदड़ मच गई. जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें चली गईं. इस खौफनाक मंजर से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल सेलिब्रेशन के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है. शनिवार 29 अक्टूबर Halloween 2022 को फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जिसके बाद जश्न का माहौल मातम में बदल गया. इस भगदड़ में लोगों ने एक दूसरे को रौंदना शुरू कर दिया. इसमें जो लोग जान बचा कर नहीं भाग सके उनकी सांसे उखड़ गईं. शनिवार शाम सियोल के इटावन में फेमस नाईट स्पॉट पर ये लोग नो मास्क हैलोवीन मनाने के लिए जुटे थे. ये फेस्टिवल covid महामारी के बाद का पहला बड़ा हैलोवीन सेलिब्रेशन था, लिहाजा यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
यहां बेहद संकरी सी सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से रास्ता ब्लॉक हो गया और हादसा पेश आया.
ये हादसा रात 10 बजकर 20 मिनट के करीब हुआ, हादसे में महिलाओं और बच्चों के लिए खुद को संभालना मुश्किल सा होता चला गया. और थोड़ी ही देर में चीख पुकार के मंजर में बदल गया. हजारों की भीड़ सैकड़ों लोगों को रौंदती नजर आई. इस चीख पुकार से सारा सियोल कांप उठा.
It is now reported that there are possibly over 100 fatalities. Prayers 🙏 https://t.co/D6ka7yDhgy
— allkpop (@allkpop) October 29, 2022
जैसे ही ये खबर राष्ट्रपति सुक योल तक पहुंची उन्होंने रेस्क्यू टीम, फायर फाइटर्स को काम पर लगा दिया. लेकिन जब तक एम्बुलेंस और बाकि हेल्पिंग स्टाफ यहां पहुंचता 151 लोगों की सांसे उखड़ चुकी थीं. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अस्पताल में कई मरीज भर्ती किए गए हैं जिनका इलाज अभी भी जारी है.
कार्डियक अरेस्ट से हुई कई मौतें
सियोल में हुए इस हादसे में कई लोगों की भीड़ में दम घुटने से कार्डियक अरेस्ट के कारण भी मौत हुई. मेडिकल स्टाफ इन्हें लगातार सीपीआर दे रहा था. साउथ कोरिया की मीडिया की मानें इस फेस्ट में मरने वाले करीब 50 लोग यानी कि एक तिहाई मौतें कार्डियक अरेस्ट से हुई हैं.
12:59 PM IST