दक्षिण कोरिया में ADB की सालाना बैठक में शामिल होंगीं वित्त मंत्री, जानिए पूरा शेड्यूल
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण एडीबी के संचालन बोर्ड की 56वीं सालाना आम बैठक में भाग लेने के अलावा निवेशकों को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी.
सीतारमण प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगी. (Image- Reuters)
सीतारमण प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगी. (Image- Reuters)
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण एशियाई विकास बैंक (ADB) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को चार दिन की दक्षिण कोरिया यात्रा पर आ रही हैं. वित्त मंत्री एडीबी के संचालन बोर्ड की 56वीं सालाना आम बैठक में भाग लेने के अलावा निवेशकों को संबोधित करेंगी और द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी.
एक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा सीतारमण वैश्विक अर्थशास्त्रियों, एडीबी के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगी. साथ ही वित्त मंत्री वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों और निवेशकों के साथ गोलमेज में भाग लेंगी. वह प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें- Mushroom: 1500 रुपये किलो बिकता है ये जापानी मशरूम, अब यहां के किसान करेंगे खेती, होगी बंपर कमाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
यात्रा के दौरान, वित्त मंत्री गवर्नर्स बिजनेस जैसे वार्षिक बैठक फोकल कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह ''Policies to Support Asia's Rebound' पर एडीबी गवर्नर्स सेमिनार के दौरान पैनल में भी रहेंगी.
बयान में कहा गया है कि बैठकों में एडीबी सदस्यों, पर्यवेक्षकों, गैर-सरकारी और नागरिक समाज संगठनों, मीडिया, वित्तीय संस्थानों और बैंकों और अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गुलाब, गेंदा फूलों की खेती से होगी तगड़ी कमाई, सरकार दे रही 40% सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- फूल की खेती, लाखों का मुनाफा
08:52 PM IST