CM Ashok Gehlot की सालाना आय में हुआ इजाफा, बैंक खाते में जमा है 1.93 करोड़ रुपए, नहीं है कोई कार
CM Ashok Gehlot Assets Net Worth:सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधासभा सीट से अपना नामंकन दाखिल कर दिया है. जानिए कितनी बढ़ी अशोक गहलोत की संपत्ति. कितनी है सलाना आय और कैश.
CM Ashok Gehlot Assets Net Worth: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सीएम अशोक गहलोत ने अपना नामंकन दाखिल कर लिया है. अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने अपने चुनावी एफिडेविट में संपत्ति, सालाना आय, बैंक खाते में जमा पैसे आदि का पूरा ब्योरा दिया है. एफिडेविट के मुताबिक उनकी सालाना आय में इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि साल 2018 चुनाव में दाखिल एफिडेविट के अनुसार सीएम अशोक गहलोत के पास 6.53 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी.
CM Ashok Gehlot Assets Net Worth: सालाना आय 25 लाख 74 हजार रुपए, 20 हजार रुपए नगद
सीएम अशोक गहलोत के एफिडेविट के मुताबिक साल 2022-23 में सीएम अशोक गहलोत की आय 25 लाख 74 हजार रुपए है. साल 2018-19 में उनकी आय 20.88 लाख रुपए थी. साल 2021-22 में उनकी आय 23.30 लाख, 2020-21 में 21.60 लाख और साल 2019-20 में 21.86 लाख रुपए थी. सीएम अशोक गहलोत के पास मात्र 20 हजार रुपए नगद है. वहीं, पत्नी सुनीता गहलोत के पास महज 10 हजार रुपए नकद है.
CM Ashok Gehlot Assets Net Worth: बैंक खाते में जमा है 1.93 करोड़ रुपए, पत्नी के खाते में 65 लाख रुपए
सीएम अशोक गहलोत के हलफनामे के मुताबिक उनके बैंक खाते में 1.93 करोड़ रुपए जमा है. उनकी पत्नी के नाम पर बैंक में 65 लाख रुपए जमा है. साल 2018 एफिडेविट के मुताबिक अशोक गहलोत और उनकी वाइफ के खाते में कुल 1 करोड़ 30 लाख से अधिक रुपए थे. सीएम अशोक गहलोत की पत्नी के पास 23.75 ग्राम तोला सोना, 900 ग्राम चांदी है. सोने की कीमत 11 लाख रुपए और चांदी की कीमत 40 हजार रुपए है. साथ ही उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आपको बता दें कि साल 2018 में सीएम गहलोत ने अपने नामंकन में बताया था कि उनके पास 20 हजार रुपए नकद थे. वहीं, उनकी वाइफ के पास 10 हजार रुपए नकद थे. साल 2018 में सीएम अशोक गहलोत के पास आधा तोला सोना था. वहीं, उनकी वाइफ के पास 23.75 तोला सोना था. इसके अलावा उनकी वाइफ के पास 900 ग्राम चांदी भी थी. ज्वेलिरी की कुल कीमत 12 लाख तीन हजार 500 रुपए थी.
08:53 PM IST