DA Hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, राजस्थान सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, देखें नई दर
Rajasthan Government DA Hike: राजस्थान सरकार ने 12 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्र के बाद अब अशोक गहलोत सरकार ने महंगाई भत्ते को चार फीसदी तक बढ़ा दिया है.
Rajasthan Government DA Hike: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के साढ़े आठ लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर एक जनवरी 2023 से लागू होगी.
सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38 फीसदी के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा. कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रूपए वहन करेगी. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.'
केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देय होगा। कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रूपए वहन करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 25, 2023
अक्टूबर 2022 में भी बढ़ा था महंगाई भत्ता
अशोक गहलोत सरकार ने इससे पहले 30 अक्टूबर को भी चार फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो गया था. गौरतलब है कि हर छह महीने बाद केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारी के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. आपको बता दें कि अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले कुछ वक्त से राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए कई घोषणा की थी. साल 2022 में अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया था.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केंद्र सरकार ने इससे पहले शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को चार फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया था. महंगाई भत्ता अब बढ़कर कुल 42 फीसदी हो गया है.बढ़ी हुई दरें जनवरी 2023 से लागू होगी और एरियर के साथ भुगतान मार्च की सैलरी से किया जाएगा.
06:18 PM IST