DA Hike: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 50% हुआ महंगाई भत्ता, इस महीने से बढ़कर आएगी सैलरी
Madhya Pradesh DA Hike: मध्य प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली गिफ्ट दे दिया है. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान कर दिया गया है.
![DA Hike: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 50% हुआ महंगाई भत्ता, इस महीने से बढ़कर आएगी सैलरी](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/10/28/198434-cash-note-pexels.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Madhya Pradesh DA Hike: दिवाली के पहले मध्य प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को सरकार ने डीए हाइक का तोहफा दे दिया है. सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सोमवार को महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफे का ऐलान कर दिया है. सीएम यादव ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से डीयरनेंस अलाउंस 4% बढ़ाकर 46 से 50% की दर से दिया जाएगा.
Madhya Pradesh DA Hike: बढ़ गया डीए
MP के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "प्रिय मध्यप्रदेश वासियों, दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय DA 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा. शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 की स्थिति में महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जायेगा. एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जायेगा. इसके पहले मंहगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील की गयी थी जिसके एरियर राशि का भुगतान भी किश्तों में किया गया है."
प्रिय मध्यप्रदेश वासियों,
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 28, 2024
दीपावली के इस पावन अवसर पर, मैं मध्य प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है, जिससे वर्तमान देय DA 46% से बढ़कर… pic.twitter.com/t1tlUguyZM
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारी
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
उन्होंने आगे लिखा कि आपकी मेहनत और समर्पण ने मध्य प्रदेश को एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ाया है. साथ ही, आगामी 1 नवम्बर को हम मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की भी तैयारी कर रहे हैं, जो दीपावली पर्व को और आनंददायी बनाने वाला है. यह दिन हमारे राज्य की स्थापना और हमें अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है.
राज्य की प्रगति और उन्नति में आपके योगदान के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. आपको दीपोत्सव पर्व दीपावली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं.
01:33 PM IST