PM Kisan: किसानों को दिवाली गिफ्ट देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आठ करोड़ खातों में आएगी 18 हजार करोड़ रुपए की किस्त
PM Kisan Samman Nidhi, 14th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे. जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम.
PM Kisan Samman Nidhi, 14th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा 14 एवं 15 नवंबर को होगा. इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को दिवाली की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे. कुल आठ करोड़ किसानों के खातों में कुल 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. गौरतलब है कि अभी तक इस योजना के तहत अभी तक 14 किस्तों में किसानों के खातों में DBT के माध्यम से कुल 2.62 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा पीएम भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु गांव जाएंगे, जहां वह भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi, 14th Installment: रांची में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, लॉन्च करें PM PVTG
पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को खूंटी जाएंगे. इसके पहले वह 14 नवंबर को रांची में रोड शो करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान, प्रधान मंत्री अपनी तरह की पहली पहल 'प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीएम पीवीटीजी) मिशन' भी लॉन्च करेंगे. 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी 22,544 गांवों (220 जिलों) में रहते हैं, जिनकी आबादी लगभग 28 लाख है.
PM Kisan Samman Nidhi, 14th Installment: PVTG परिवारों के लिए 24 हजार करोड़ रुपए का बजट
पीएम पीवीटीजी मिशन के लिए लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है. इस मिशन में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं देने की योजना बनाई गई है. साथ ही इन परिवारों को साफ पीने का पानी और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे. इसमें रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं.
PM Kisan Samman Nidhi, 14th Installment: इन प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा खंड के 52 किमी लंबे खंड को चार लेन का बनाना शामिल है. इसके अलावा NH114 A के बासुकीनाथ-देवघर खंड के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन का बनाना; केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट; IIIT रांची की नई एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग शामिल है. इसके अलावा IIM रांची के नए कैंपस, IIT, ISM धनबाद के नए हॉस्टल का भी उद्घाटन करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी बोकारो में पेट्रोलियम तेल और स्नेहक (पीओएल) डिपो; कई रेलवे परियोजनाएं जैसे हटिया-पकरा खंड, तलगरिया-बोकारो खंड और जारंगडीह-पतरातू खंड का दोहरीकरण का भी उद्घाटन करेंगे.
09:35 PM IST