पिछली सरकारों पर बरसे PM Modi, कहा- 'AC कमरों में बैठकर बनती थी योजनाएं, अब घोटाला करने वालों की दुकानें बंद''
PM Modi Varanasi Public Rally: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनसभा में पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछली सराकारें एयरकंडीशन्ड कमरों में बैठकर योजनाएं बनाती थी.
PM Modi Varanasi Public Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं सामाजिक न्याय और असली सेक्युलरिज्म का सबसे अच्छा उदाहरण है. अपने संसदीय क्षेत्र में पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने स्कीम एयरकंडिशन कमरों में बैठकर बनाई है. उन्हें जमीनी सच्चाई की कोई जानकारी नहीं थी.
PM Modi Varanasi Public Rally: बेनिफिट भी डायरेक्ट, फीडबैक भी डायरेक्ट
संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ देर पहले ही मेरी प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से बातचीत हुई. पहले की सरकारों से लोगों की सबसे बड़ी शिकायत ये थी कि वो योजनाएं एयरकंडीशन्ड कमरों में बैठकर बनाती थी. जमीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है, ये तब की सरकारों को पता ही नहीं चलता था. लेकिन भाजपा सरकार ने लाभार्थियों से बात की, संवाद की, मुलाकात की, एक नई परंपरा शुरू की है. यानि बेनिफिट भी डायरेक्ट और फीडबैक भी डायरेक्ट.'
PM Modi Varanasi Public Rally: गरीबों की नहीं थी कोई पूछ
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'डायरेक्ट फीडबैक का फायदा ये हुआ कि हर सरकारी विभाग, हर अफसर अपनी जिम्मेदारी समझने लगे. अब किसी के लिए गुणा-गणित का कोई चांस ही नहीं बचा है. जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. आजादी के इतने साल बाद, लोकतंत्र का सही लाभ अब सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है. वरना पहले लोकतंत्र के नाम पर सिर्फ गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीब की कोई पूछ ही नहीं थी.'
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PM Modi Varanasi Public Rally: सामाजिक न्याय और सच्चे सेकुलरिज्म का उदाहरण
बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'भाजपा सरकार में लाभार्थी वर्ग आज सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेकुलरिज्म का उदाहरण बन गया हैय हम पूरी ताकत लगा रहे हैं कि हर योजना के आखिरी लाभार्थी को खोजकर, उस तक पहुंचकर, उसे योजना का लाभ पहुंचाएं. जानते हैं इसका सबसे बड़ा लाभ क्या हो रहा है? भाई जब, सरकार खुद ही पहुंच रही है तो क्या हो रहा है? कमीशन लेने वालों की दुकान....बंद. दलाली खाने वालों की दुकान...बंद. घोटाले करने वालों की दुकान...बंद. यानी ना कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार.'
02:21 PM IST