आज बाबा विश्वनाथ की नगरी जाएंगे PM Modi, वाराणसी को देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में जा रहे हैं, ऐसे में उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब उनका ये दौरा 6 घंटे का हो गया है.
आज बाबा विश्वनाथ की नगरी जाएंगे PM Modi, वाराणसी को देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
आज बाबा विश्वनाथ की नगरी जाएंगे PM Modi, वाराणसी को देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार (23 सितंबर) को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में होंगे. इस बीच वे बनारस में 450 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वो देश की महिलाओं को यहीं से संबोधित भी करेंगे और उन्हें नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास होने की बधाई देंगे.
बता दें कि पहले पीएम मोदी का वाराणसी दौरा करीब 03:30 घंटे का था. लेकिन संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में जा रहे हैं, ऐसे में उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब उनका ये दौरा 6 घंटे का हो गया है. उनके शेड्यूल में करीब 5000 महिलाओं की जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम बढ़ा दिया गया है.
PM Modi to lay foundation stone of International Cricket Stadium in Varanasi today
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/twKBSLPBXq#PMModi #Varanasi #VaranasiStadium pic.twitter.com/ZXGfy61dh3
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम आज दोपहर करीब 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद वे गंजारी पहुंचेंगे. यहां क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखने के बाद संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के ग्राउंड में करीब 5 हजार महिलाओं का जुटान होगा, जिनसे पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. यहां से वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे जहां पर सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और यहीं पर अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ भी संवाद भी करेंगे.
कैसा होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:49 AM IST