Places to visit before 30: 30 से पहले जरूर घूम लें भारत की ये 5 जगहें, जानें कितना आएगा खर्च?
Places to visit before 30: अगर आपको ट्रेवलिंग का काफी शौक है तो आपको 30 से पहले भारत के 6 जगहों पर घूम लेना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं इन जगहों के बारे में.
Places to visit before 30: 30 से पहले जरूर घूम लें भारत की ये 5 जगहें, जानें कितना आएगा खर्च?
Places to visit before 30: 30 से पहले जरूर घूम लें भारत की ये 5 जगहें, जानें कितना आएगा खर्च?
Places to visit before 30: अगर आपको ट्रैवलिंग का काफी शौक है तो आपको 30 से पहले भारत के 5 जगहों पर घूम लेना चाहिए. ये भारत की काफी खूबसूरत और बेहतरीन जगहें हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इन जगहों के बारे में.
अंडमान और निकोबार आइलैंड (Andaman and Nicobar Island)
यह एक केन्द्र शासित प्रदेश है. यहां एक से बढ़कर एक जगह घूमने के लिए है. यहां पर घूमने के लिए सबसे सही समय नवंबर महीने से लेकर अप्रैल महीने के बीच का हैं. यहां घूमने के लिए आपको 20 से 30 हजार का खर्च आता है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का मुख्य भोजन चावल है. यहां के लोग ज्यादातर समुद्री भोजन खाते हैं. इसमें मछली करी, मिर्च करी, नारियल झींगा करी, तंदूरी मछली, बारबेक्यू, ग्रिल लोबस्टर आदि शामिल है.
थार मरूस्थल(Thar Desert)
अगर आपको रेत पसंद हैं तो आप शर्दियों के समय राजस्थान के थार के प्लान कर सकते हैं. यहां शर्दियों के समय काफी ज्यादा लोगों की भीड़ होती है. क्रिसमस और नए साल के अवसर पर आप यहां जाकर परिवार या दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां नए साल के मौके पर काफी भव्य आयोजन होता है. यहां थार रेगिस्तान में आपको ऊंट सफारी, रेट का टीला, जीप सफारी, डेजर्ट कैंप का एक बार जरुर प्लान करना चाहिए. यहां आपको 10 से 15 हजार का खर्च आएगा.
लद्दाख (Ladakh)
अगर आपको एडवेंचर का शोक है तो आप लद्दाख का प्लान कर सकते हैं. यहां जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई से अक्टूबर के बीच का है. यहां आप सितंबर से अक्टूबर तक फेमस नरोपा फेस्टिवल होता है. इस नरोपा फेस्टिवल में तरह तरह के एडवेंचर देखने को मिलेंगे. इस दौरान लद्दाख में मैराथन जैसे खेलों का भी आयोजन होता है. यहां ज्यादातर लोग अपनी बाइक से जाना पसंद करते हैं. यहां घूमने के लिए चादर ट्रैक,गुरुद्वारा पत्थर साहिब, शांति स्तूप, हेमिस मठ, माउंटेन बाइकिंग काफी फेमस है. यहां जाने के लिए आपको 40 से 50 हजार का खर्च आता है.
चित्रकूट झरना (Chitrakoot Falls)
चित्रकूट झरना को भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है. यहां घूमने के लिए बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है. यहां झरने के अलावा काफी धार्मिक स्थल भी है. यहां के कामदगिरि पर्वत की महिमा काफी प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि यहां हर साल दूर दूर सें लोग अपनी मनोकामनाएं मांगने आते हैं. चित्रकूट झरना में लोग पिकनिक मनाने अपने दोस्तों और परिवार के साथ आते हैं. यहां आपको 10 से 15 हजार का खर्च आएगा.
लक्षद्वीप (Lakshadweep)
लक्षद्वीप भारत का सबसे सुंदर केंद्र शासित प्रदेश हैं. लक्षद्वीप अपने खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता हैं. इसके चारों तरफ समुद्र है. लक्षद्वीप में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों खाना पसंद किया जाता है. यहां मुस कबाब, ऑक्टोपस फ्राई, सन्नाथ, मासु पोडीचथ, अवियल, टूना व्यंजन और कदलक्का कुछ सबसे लोकप्रिय व्यंजन हैं. यहां घूमने के लिए आपको 20 से 30 हजार का खर्च आता है.
पॉण्डिचेरी (Pondicherry)
यह जगह काफी खूबसूरत है. यहां आपको हर तरफ हरियाली देखने को मिलेगा. यहां के लोगों को मछली काफी पसंद है. भारत के अन्य शहरों की तुलना में पांडिचेरी महिला यात्रियों के लिए काफी सुरक्षित है. यहां आप समुद्र किनारे काफी अच्छा समय बिता सकते हैं. इसके अलावा पांडिचेरी अरबिंदो आश्रम और ऑरोविले काफी खूबसूरत है. सलाद निकोइस, रिललेट्स, क्विच, डोसा, इडली और सांभर काफी फेमस है. यहां घूमने के लिए आपको 10 से 20 हजार का खर्च आता है.
02:47 PM IST