कुछ 'तूफानी' करने का शौक आप भी रखते हैं तो जाइए एशिया के सबसे ऊंचे पैराग्लाइडिंग स्पॉट पर, भारत में ही है ये
अगर आपने कभी पैराग्लाइडिंग की भी है, तो भी आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां जो अनुभव आपको प्राप्त होगा, वो कहीं और नहीं मिलेगा.
अगर आप एडवेंचर्स के शौकीन हैं और लाइफ में कुछ 'तूफानी' करने जैसा शौक रखते हैं तो एक बार आपको बीर-बिलिंग जरूर जाना चाहिए. यहां एक पैराग्लाइडिंग स्पॉट है जो दूर-दूर तक फेमस है. कहा जाता है कि ये एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग स्पॉट है. आपको यहां पहुंचने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना, ये भारत के हिमाचल प्रदेश में ही मौजूद है. दरअसल बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बसा यह बेहद ही खूबसूरत गांव है. आइए आपको बताते हैं इस जगह के बारे में.
हरे-भरे जंगलों से घिरा गांव है बीर बिलिंग
बीर बिलिंग बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा एक छोटा सा गांव है. अगर आपने कभी पैराग्लाइडिंग की भी है, तो भी आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां जो अनुभव आपको प्राप्त होगा, वो कहीं और नहीं मिलेगा. यहां का शानदार मौसम और, साफ नीले आसमान और हल्की हवाओं के बीच पैराग्लाइडिंग करने की बात ही अलग है.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग जगहों में से एक
ये गांव पैराग्लाइंडिंग के शौकीन लोगों के लिए पॉपुलर जगह है. बीर बिलिंग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग जगहों में गिना जाता है. साफ नीले आसमान और हल्की हवाओं के कारण बीर बिलिंग का पैराग्लाइडिंग के लिए बेस्ट है. पैराग्लाइडिंग के लिए बीर बिलिंग जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक है, जब मौसम ड्राई और धूप वाला होता है.
काफी ऊंचाई पर है टेकऑफ पॉइंट
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का टेक-ऑफ पॉइंट करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर है. ऐसे में पहाड़ की चोटी से उड़ान भरना किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं है. वहीं लैंडिंग साइट बीर गांव में स्थित है. लैंडिंग साइट एक समतल जमीन है, जो खेतों से घिरी हुई है. प्राकृतिक खूबसूरती के साथ एडवेंचर का मजा लेने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. एडवेंचर का शौक पूरा करने के अलावा आप यहां पर पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. प्रशिक्षण में आमतौर पर ग्राउंड हैंडलिंग, टेक-ऑफ, फ्लाइट और लैंडिंग तकनीक शामिल होती है.
04:45 PM IST