MakeMyTrip ने जारी किए नतीजे, दूसरी तिमाही में हुआ 150 करोड़ रुपये का मुनाफा
ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.79 करोड़ डॉलर यानी करीब 150 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है.
ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.79 करोड़ डॉलर यानी करीब 150 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. राजस्व वृद्धि से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. नास्डैक में सूचीबद्ध इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20 लाख डॉलर का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था.
कंपनी ने बयान में कहा गया है कि आईएफआरएस (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक) के अनुसार राजस्व स्थिर मुद्रा में 26.5 प्रतिशत बढ़कर 21.1 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16.87 करोड़ डॉलर था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समायोजित परिचालन मुनाफा सालाना आधार पर 32.9 प्रतिशत बढ़कर 3.75 करोड़ डॉलर हो गया.
मेकमाईट्रिप के तीन मुख्य राजस्व स्रोत हैं - एयर टिकटिंग, होटल और पैकेज और बस टिकटिंग. मेकमाईट्रिप के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, 'ग्राहकों को अलग अनुभव प्रदान करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित नवाचार पर हमारा अटूट ध्यान इस प्रगति का मुख्य चालक रहा है.'
07:16 PM IST