ट्रैवल से पहले होटल और फ्लाइट बुकिंग की है टेंशन? Air India Express और MakeMyTrip साथ लेकर आए एक्सप्रेस हॉलीडेज
Air India MakeMyTrip Xpress Holidays: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए उड़ान, आवास और गाड़ियों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रैवल फर्म मेकमाईट्रिप के साथ मिलकर साझा मंच ‘एक्सप्रेस हॉलीडेज’ (Xpress Holidays) शुरू किया है. d
Air India MakeMyTrip Xpress Holidays: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए उड़ान, आवास और गाड़ियों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रैवल फर्म मेकमाईट्रिप के साथ मिलकर साझा मंच ‘एक्सप्रेस हॉलीडेज’ (Xpress Holidays) शुरू किया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को बयान में कहा कि MakeMyTrip के साथ साझेदारी से यात्रियों की विभिन्न प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए कई तरह के आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे.
एयरलाइन ने कहा कि एक्सप्रेस हॉलीडेज सर्विस (Xpress Holidays) के तहत वेबसाइट के जरिये विशेष सौदों की पेशकश की जाएगी. इसके साथ ही यह मंच कैब के पिक-अप, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और अनुभवों सहित हॉलीडे पैकेज तक पहुंच भी मुहैया कराएगा.
इन रूट्स पर मिलेंगे खास ऑफर
MakeMyTrip के साथ पार्टनरशिप करने पर पैसेंजर्स को कई तरह के आकर्षक पैकेज मिलते हैं. जैसे 15876 रुपये प्रति व्यक्ति के पैकेज पर आपको गोवा में 3 रात और 4 दिन के लिए 4-स्टार होटल, राउंड ट्रिप फ्लाइट, साइटसीन, एयरपोर्ट ट्रांसफर मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Planning your dream getaway just got a whole lot easier with Xpress Holidays! ✈️ Whether you're yearning for a tropical beach escape🏄🏻, an exciting city adventure🏙️, or a serene mountain retreat🏔️, Xpress Holidays lets you bundle your flights and hotels, activities, and airport… pic.twitter.com/m8y3B842AG
— Air India Express (@AirIndiaX) July 15, 2024
वहीं, इंटरनेशनल रूट पर 44,357 रुपये से शुरू होने वाले Dubai Super Saver Holiday package में 4 रात 5 दिन के लिए आपको राउंड-ट्रिप उड़ानें, वीज़ा, आवास, दर्शनीय स्थलों की यात्रा आदि मिलती है. इसके अलावा कई और टूरिस्ट प्लेस जैसे हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, केरल, पूर्वोत्तर और राजस्थान के लिए रोमांचक ऑफर मौजूद है.
पैसेंजर्स को मिल रहे ये खास ऑफर्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, "मेकमाईट्रिप की तरफ से संचालित ‘एक्सप्रेस हॉलीडेज’ की पेशकश के साथ हम पूरे देश और अपने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में उड़ानों और आवासों पर विशेष रूप से तैयार पेशकश भी दे रहे हैं."
इस साझेदारी के तहत MakeMyTrip की वेबसाइट के हॉलीडे पैकेज पेज पर 'Xpress Holidays' की मौजूदगी दिखेगी. वहां पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) उड़ानों के साथ खासतौर पर बनाए गए सौदे भी नजर आएंगे.
MakeMyTrip के CFO (उड़ान, छुट्टियां और खाड़ी क्षेत्र) सौजन्य श्रीवास्तव ने कहा, "हम एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के पैसेंजर्स के लिए हॉलीडे पैकेज और विशेष सौदों का समूह लेकर आ रहे हैं. वे अपनी उड़ान टिकटों के साथ इनकी बुकिंग कर सकते हैं."
08:37 PM IST