महंगा पड़ेगा ये सोचकर पूरी नहीं कर पाते विदेश घूमने की ख्वाहिश? ये हैं 5 बेहद सस्ते देश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 09, 2024 01:56 PM IST
विदेश के बारे में सोचकर ही ऐसा लगता है कि अगर वहां घूमने में बहुत सारा पैसा खर्च होगा. तमाम लोग ये सोचकर अपनी ख्वाहिश को दबा लेते हैं. लेकिन ऐसे कई देश हैं जहां आप सस्ते में भी सैर कर सकते हैं. नोट कर लीजिए ऐसे 5 देश जहां भारत का रुपया काफी मजबूत स्थिति में हैं और इस कारण आप इन देशों को बहुत कम बजट में एक्सप्लोर कर सकते हैं.
1/5
वियतनाम
2/5
इंडोनेशिया
अगर आप सस्ते में विदेश यात्रा प्लान करते हैं, तो इंडोनेशिया में घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां जाने के लिए आपकी हवाई यात्रा जरूर थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन इस देश में रहना, घूमना और खाना वगैरह आपको बहुत महंगा नहीं पड़ेगा. यहां भारतीय रुपया बहुत मजबूत स्थिति में है. भारत के 1 रुपए की कीमत इंडोनेशिया में 187.28 इंडोनेशियन रुपए के बराबर है.
TRENDING NOW
3/5
जापान
अगर आप चाहें तो जापान घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. यहां भारत के 1 रुपए की कीमत 1.77 जापानी येन के बराबर है. जापान जाने में आपका जो भी महंगा खर्च होगा, वो फ्लाइट का होगा, जापान में रहना, खाना वगैरह आपको बहुत ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा. बता दें जापान तकनीकी रूप से काफी विकसित देश है. यहां धार्मिक स्थलों के अलावा राष्ट्रीय उद्यान वगैरह देख सकते हैं.
4/5