English बोलनी नहीं आती तो भी नहीं होगी परेशानी, ये हैं वो देश जहां हिंदी में बात करते हैं लोग
अगर आपको English बोलनी नहीं आती और इस झिझक से आपको अकेले विदेश यात्रा करने से बचते हैं, तो यहां जानिए उन देशों के बारे में जहां लोग अच्छी खासी हिंदी में बात करते हैं.
Freepik Image
Freepik Image
हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये भाषा सिर्फ भारत में ही बोली जाती है. भारत के अलावा भी ऐसे तमाम देश हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग हिंदी में बात करते हैं. अगर आपको English बोलनी नहीं आती और इस झिझक से आपको अकेले विदेश यात्रा करने से बचते हैं, तो अब से ऐसा बिल्कुल मत सोचिए. यहां जानिए उन देशों के बारे में जहां लोग अच्छी खासी हिंदी में बात करते हैं. इन देशों में घूमते समय आपको बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी.
नेपाल
ये ऐसा देश है जहां आप कभी भी घूमने जा सकते हैं. वैसे तो नेपाल की आधिकारिक भाषा नेपाली है, लेकिन यहां मैथिली, भोजपुरी और हिन्दी भी बोली जाती है. भारत से सटा हुआ होने के कारण आप यहां कभी भी घूमने जा सकते हैं.
फिजी
फिजी ज़्यादा बड़ा देश नहीं है. फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलोनेशिया का वह द्वीप देश है जहां कि आधिकारिक भाषाओं में हिंदी भी शामिल है. यहां बोली जाने वाली हिंदी अवधि भाषा का ही स्वरूप है.
मॉरिशस
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मॉरिशस में भी काफी संख्या में लोग हिंदी में बात करते हैं. जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था, तब अंग्रेजों ने कई भारतीय लोगों को भारत से मॉरिशस मजदूरी के लिए भेजा था. भारत के आजाद होने के बाद भी ये लोग नहीं लौटे. मॉरिशस में ही बस गए. इतना ही नहीं, यहां बड़ी तादाद में रह रहे हिंदू मूल के लोग हिंदू त्योहार भी धूमधाम से मनाते हैं.
सिंगापुर
सिंगापुर की मुख्य भाषाएं तो अंग्रेजी, चीनी, मलय और तमिल हैं, लेकिन यहां बड़ी संख्या में लोग हिंदी भाषा में भी बात करते हैं. यहां की आबादी में चीनी, मलय के अलावा भारतीय भी हैं. ये हिंदी को समझते भी हैं और बोल भी लेते हैं.
न्यूज़ीलैंड
इस देश में हिंदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. ये भारत की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. यहां बड़ी संख्या में लोग हिंदी भाषा में बात करते हैं. अगर आप इस देश में घूमने का मन बना रहे हैं, तो बेझिझक घूमने जा सकते हैं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश
पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के पड़ोसी देश हैं. इन दोनों देशों में ही हिंदी भाषा बोली जाती है. पाकिस्तान में अंग्रेजी और उर्दू को ऑफिशियल भाषाओं में शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा यहां पंजाबी, सिंधी, पास्तो, बलूची, हिंदी भाषाएं भी बोली जाती हैं. वहीं बांग्लादेश की आधिकारिक भाषा बांग्ला है, लेकिन यहां अंग्रेजी और हिंदी भी बोली जाती है.
इन देशों में भी हिंदी
इन देशों के अलावा श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, भूटान, म्यांमार, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, यमन, युगांडा, कनाडा जैसे देशों में भी अब लोग हिंदी भाषा को समझते और बोलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:29 PM IST