New Year Eve को घर में करने वाले हैं सेलिब्रेट तो ये आइडियाज आएंगे काम, मस्ती भी जमकर होगी और सबकुछ बजट में होगा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर तमाम लोग पार्टी बाहर करने की बजाय घर में करने का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी इस न्यू ईयर पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ घर पर ही पार्टी करने की प्लानिंग करने जा रहे हैं, यहां बताए जा रहे आइडियाज मददगार हो सकते हैं.
New Year Eve को घर में करने वाले हैं सेलिब्रेट तो ये आइडियाज आएंगे काम
New Year Eve को घर में करने वाले हैं सेलिब्रेट तो ये आइडियाज आएंगे काम
New Year 2023 का आगाज हो रहा है. हर बार नए साल का धूमधाम से जश्न मनाया जाता है. न्यू ईयर ईव पर पार्टी के लिए काफी पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. तमाम होटल और रेस्त्रां में खास इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर तमाम लोग पार्टी बाहर करने की बजाय घर में करने का प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी इस न्यू ईयर पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ घर पर ही पार्टी करने की प्लानिंग करने जा रहे हैं, तो यहां बताए जा रहे कुछ प्लान आपके लिए मददगार साबित होंगे और इनसे आपका बजट भी मैनेज रहेगा.
डेकोरेशन
अगर आपके घर में गार्डन है तो पार्टी की डेकोरेशन उस गार्डन में करवाएं. आप गार्डन को झालरों, गुब्बारों और फूलों से खुद भी सजा सकते हैं. ये देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा, साथ ही काफी किफायती भी होगा. इसके अलावा आप घर की छत को भी डेकोरेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो पार्टी आपको घर में करनी पड़ेगी, लेकिन आप सेल्फी पॉइंट के तौर पर अपनी बालकनी को खूबसूरती से सजा सकते हैं.
खाने की तैयारी
कोई भी पार्टी बगैर खाने के अधूरी होती है. साथ ही अगर ड्रिंक का प्लान है, तो आपको स्नैक्स का भी अरेंजमेंट करना पड़ेगा. इसके लिए अभी से एक लिस्ट तैयार कर लें. इस लिस्ट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करें जो घर में ही आसानी से तैयार हो जाएं. इससे आपका काफी पैसा बचेगा. आप चाहें तो स्नैक्स या खाने में से किसी एक चीज को बाहर से मंगवा सकते हैं और एक को घर पर तैयार कर सकते हैं. इससे मेहमानों की खातिरदारी भी अच्छी हो जाएगी और आपका बजट भी गड़बड़ नहीं होगा.
म्यूजिक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पार्टी की बात हो और म्यूजिक का जिक्र न किया जाए, ये तो बेइमानी होगी. इसके लिए आप स्पीकर्स का पहले से इंतजाम रखें और उन गानों की लिस्ट भी पहले से तैयार कर लें, जिन पर आप जमकर धूम मचाने वाले हैं. इसके अलावा आप अगर दोस्तों के साथ मिलकर कोई गेम भी प्लान करना चाहें, तो वो भी मनोरंजन का बेहतर तरीका होगा.
बोन फायर
सर्दियां आ चुकी हैं तो आप आने वाले मेहमानों के लिए बोन फायर का इंतजाम भी कर सकते हैं. अगर मेहमानों के साथ कुछ उम्रदराज लोग भी आ रहे हैं, तो उन्हें इससे काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा जश्न में एक और रोमांचक एक्टिविटी भी जुड़ जाएगी. वहीं पार्टी में आने वाले बच्चों के लिए भी कुछ एक्टिविटी जरूर प्लान करें, ताकि हर कोई आपकी पार्टी को एन्जॉय कर सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST