ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा 'Basic Plan' का फायदा
नेटफ्लिक्स ने एक बयान जारी का बताया कि नए ग्राहक अब 9.99 कैनेडियन डॉलर प्रति माह वाली योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. कंपनी ने कहा पुराने ग्राहकों को इसका लाभ मिलता रहेगा जब तक वह प्लान नहीं बदलते.
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा 'Basic Plan' का फायदा
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा 'Basic Plan' का फायदा
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कनाडा में नए ग्राहकों के लिए 9.99 कैनेडियन डॉलर प्रति माह का बेसिक प्लान हटा दिया है. नेटफ्लिक्स ने एक बयान जारी का बताया कि नए ग्राहक अब 9.99 कैनेडियन डॉलर प्रति माह वाली योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. कंपनी ने कहा पुराने ग्राहकों को इसका लाभ मिलता रहेगा जब तक वह प्लान नहीं बदलते.
टेकक्रंच के अनुसार कंपनी की योजनाएं 5.99 कैनेडियन डॉलर प्रति माह से शुरू होती हैं. प्लान में अधिकांश नेटफ्लिक्स प्लान1080पी एचडी स्ट्रीमिंग के साथ आते हैं.विज्ञापनों से छुटकारा पाने और डाउनलोड की सुविधा के लिए अब उपयोगकर्ताओं को 16.99 कैनेडियन डॉलर का भुगतान करना होगा.
कंपनी ने कहा कि ऐड फ्री वाले बेसिक प्लान से जो लोग वर्तमान में जुड़े हैं,वह इसका फायदा आगे भी उठा सकेंगे.बता दें कि नेटफ्लिक्स ने पिछले साल 3 नवंबर को यूएस, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, ब्राजील, कनाडा और मैक्सिको के ग्राहकों के लिए बेसिक विद ऐड्स स्ट्रीमिंग प्लान शुरू किया था.
इस बीच नेटफ्लिक्स ने ऐप्पल टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए विज्ञापनों के साथ अपना बेसिक प्लान लॉन्च किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें Netflix एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसके ज़रिए ग्राहक इंटरनेट-कनेक्टेड डिवाइस पर तरह-तरह के टीवी शो, फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज, वेबसीरीज आदि का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए नेटफ्लिक्स के तीन प्लान हैं- बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम. तीनों में अग-अलग सुविधाएं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:43 PM IST