Maharaj Release Date: जून में इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म 'महाराज', आमिर खान के बेटे करेंगे डेब्यू
आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'महाराज' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ये फिल्म अगले महीने यानी जून में ओटीटी पर रिलीज होगी.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी अपने पापा की तरह बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उनकी फिल्म 'महाराज' रिलीज होने वाली है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के पहले लुक का पोस्टर रिलीज हो गया है, साथ ही रिलीजिंग डेट से भी पर्दा उठ गया है.
इस तारीख को रिलीज हुई फिल्म
स्ट्रीमिंग जायंट ने बुधवार को जुनैद और जयदीप स्टारर फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा की. ये फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. पोस्टर में जुनैद अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनकी मूंछें हैं और इंग्लिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वेस्ट कोट और एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. वहीं पोस्टर में दिखाए गए दूसरे लुक में जयदीप माथे पर तिलक लगाए और बालों का जूड़ा बनाए नजर आ रहे हैं. एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने रॉयल लुक के लिए रुद्राक्ष और सोने के आभूषण पहने हुए हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी स्पेशल अपीयरेंस में हैं.
'महाराज लिबेल केस' पर आधारित है फिल्म
नेटफ्लिक्स के एक बयान के अनुसार, यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी साल 1862 के 'महाराज लिबेल केस' पर आधारित है और एक धार्मिक नेता की कहानी है, जो एक अखबार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है. अखबार ने दावा किया था कि वह अपने महिला भक्तों का यौन शोषण करता है. फिल्म में जुनैद एक पत्रकार करसनदास मुलजी का किरदार निभाएंगे, जो समाज और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ते थे. उनका निधन 28 जुलाई 1832 में हुआ था. वहीं फिल्म जयदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म 'लव टुडे' के रीमेक में भी आएंगे नजर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने किया है. जुनैद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे. इसमें उनके साथ खुशी कपूर होंगी. इसे 'लाल सिंह चड्ढा' फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा, वे 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज भी शूट कर चुके हैं. इसमें आमिर खान कैमियो करते दिखाई देंगे. यह आमिर का डिजिटल डेब्यू भी होगा. इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में नजर आएंगे.
05:17 PM IST