Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का 9वें दिन भी बुरा हाल, यहां जानें अभी तक का पूरा कलेक्शन
Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन 9वें दिन गिरकर महज 1.5 करोड़ पर आ गया.
Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का 9वें दिन भी बुरा हाल (Aamir Khan Productions)
Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का 9वें दिन भी बुरा हाल (Aamir Khan Productions)
Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन 9वें दिन गिरकर महज 1.5 करोड़ पर आ गया. हैरानी की बात ये है कि फिल्म रिलीज होने के 9वें दिन यानी शुक्रवार, 19 अगस्त को देश के तमाम शहरों में जन्माष्टमी की छुट्टी भी थी. इसके बावजूद सिनेमाघरों में आमिर खान और करीना कपूर खान का कोई जादू नहीं चला और उनकी फिल्म औंधे मुंह गिर गई. लाल सिंह चड्ढा के 9वें दिन का कलेक्शन 8वें दिन के मुकाबले गिर गया. यही वजह है कि आमिर खान जैसे बॉलीवुड स्टार की फिल्म को 50 करोड़ का कलेक्शन करने में एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय लग गया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने शुक्रवार तक करीब 51.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
लगातार असफलता की खाई में गिरती चली गई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने मुख्य किरदार निभाया था. लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा नागा चैतन्य और मोना सिंह भी लीड रोल में दिखीं. बताते चलें कि लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को आमिर खान की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. देश भर के तमाम हिंदू संगठनों ने आमिर खान पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने का आह्वान किया था, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा और लाल सिंह चड्ढा लगातार असफलता की खाई में गिरती चली गई.
तो क्या इस साल अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होगी रक्षा बंधन
वहीं दूसरी ओर, अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर (Akshay Kumar and Bhumi Pednekar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का भी बुरा हाल रहा. रक्षा बंधन का कलेक्शन तो लाल सिंह चड्ढा के कलेक्शन से भी लगातार नीचे ही बना रहा और रिलीज के 8 दिन बाद भी फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया. फिल्म समीक्षकों का मानना है कि रक्षा बंधन, इस साल अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में से एक हो सकती है और सिनेमाघरों से जल्द ही इस फिल्म को हटाया जा सकता है.
04:09 PM IST