NEET UG Postponed: नीट यूजी परीक्षा इन जगहों पर हुई स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
NEET UG Postponed: नीट यूजी 2023 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दी गई जिन्हें मणिपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे और उनकी परीक्षा बाद में ली जाएगी.
NEET UG Postponed: नीट यूजी परीक्षा इन जगहों पर हुई स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
NEET UG Postponed: नीट यूजी परीक्षा इन जगहों पर हुई स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
NEET UG Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. नीट यूजी 2023 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दी गई जिन्हें मणिपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे और उनकी परीक्षा बाद में ली जाएगी. शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया था.
NEET (UG) -2023 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित कर दी गई जिन्हें मणिपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे और उनकी परीक्षा बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के… pic.twitter.com/NQck8BSxe4
7 मई को होने वाली है परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2023) की परीक्षा 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक किया जाना है. मणिपुर राज्य के 5751 स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इन स्टूडेंट्स की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब NTA द्वारा इन उम्मीदवारों के लिए नई एग्जाम डेट घोषित की जाएगी.
शिक्षा राज्य मंत्री ने की अपील
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनअीए से अपील की थी कि मणिपुर में, मौजूदा स्थिति के कारण, छात्र ब्रॉडबैंड और इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या के कारण नीट (यूजी)-2023 परीक्षा नहीं दे पाएंगे. इसलिए राज्य में परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा फिर से शेड्यूल की जाए या स्थगित की जाए.
#WATCH | MoS Education Dr Rajkumar Ranjan Singh says, "...In Manipur, because of the current situation, students cannot appear for NEET (UG)-2023 exam because of broadband and internet connectivity issue. So, I requested the NTA to reschedule or postpone the exam for exam centres… pic.twitter.com/Jye5Ui2gse
— ANI (@ANI) May 6, 2023
जानें क्या है लड़कों के लिए ड्रेस कोड
नीट यूजी की परीक्षा के दिन लड़को को हाफ शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहनकर जाना है. किसी भी स्टूडेंट्स को फुल शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता -पायजामा पहनकर सेंटर के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. इसके साथ ही कढ़ाई वाले या मोटी जिप और बटन वाले भारी-भरकम कपड़े भी नहीं पहनने हैं. परीक्षा हॉल में लड़कों को जूते की जगह सैंडल या चप्पल पहन कर जाना है.
जानें क्या है लड़कियों के लिए ड्रेस कोड
नीट यूजी की परीक्षा के दिन लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन कर इग्जाम सेंटर पर जा सकती हैं. इसके साथ ही हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आना सख्त मना है. लड़कियां कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहनकर एग्जाम सेंटर पर जा सकती हैं.
इन चीजों की है मनाही
लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाना मना है.
इसके साथ ही फैशनेबल जींस की अनुमति नहीं है.
इन चीजों पर भी NTA ने लगा रखी है रोक
नीट यूजी परीक्षा में कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि चीजों पर भी एनटीए ने लाने पर रोक लगा रखी है.
इन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क
नीट (यूजी)- 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 01169227700 और 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
NEET UG 2023: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सभी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था होगी.
हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए सेना, पुलिसकर्मी और प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर और डिप्टी ऑब्जर्वर रहेंगे.
सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है.
ऐसे चेक करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
- आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा.
- एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
TRENDING NOW
इन 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
NEET (UG) 2023 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
ये है Neet Syllabus
नीट यूजी 2023 पाठ्यक्रम में तीन विषय - भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान शामिल हैं. NEET UG 2023 एंट्रेंस एग्जाम में 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय होंगे.
भाषा के आधार पर तय होगा पेपर का रंग
एनटीए ने इस साल पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं. अंग्रेजी और हिंदी के स्टूडेंट्स को सफेद पेपर मिलेंगे. रीजनल भाषाओं का पेपर पीला होगा. उर्दू का प्रश्न पत्र हरा होगा.
ये भी किया गया बदलाव
इस बार की परीक्षा में ये बदलाव किया गया है कि स्टूडेंट्स को अपनी चुनी हुई भाषा के अलावा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र मिलेगा. जिन स्टूडेंट्स ने अंग्रेजी मीडियम भरा, उन्हें अंग्रेजी का ही पेपर दिया जाएगा.
05:57 PM IST