NEET UG 2024 retest result declared: नीट का नया रिजल्ट जारी, 813 कैंडिडेट के आए नतीजे
NEET UG 2024 retest result declared: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जिन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द किये गये हैं उनके पास दोबारा परीक्षा देने या अपने मूल प्राप्तांक से संतोष करने का विकल्प होगा. कुल 813 छात्रों ने 23 जून को दोबारा परीक्षा दी थी.
NEET UG 2024 retest result declared (File image)
NEET UG 2024 retest result declared (File image)
NEET UG 2024 retest result declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2024 का नया रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी NTA की वेबसाइट पर दिये गये लिंक (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोपों की सुनवाई के दौरान एनटीए ने 13 जून 2024 को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह NEET (UG) में 1,563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर देगी. इसके बाद शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था कि जिन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द किये गये हैं उनके पास दोबारा परीक्षा देने या अपने मूल प्राप्तांक से संतोष करने का विकल्प होगा.
NTA ने बताया कि 28 जून को उनके आंसर जारी किये गये और उन पर चुनौतियां आमंत्रित की गईं. इसके बाद विशेषज्ञों ने अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार किया है जिसे अब जारी कर दिया गया है. NEET (UG) में शामिल सभी छात्रों के परीक्षा परिणाम दोबारा जारी किये गये हैं. कुल 813 छात्रों ने 23 जून को दोबारा परीक्षा दी थी. कोई भी 720/720 स्कोर हासिल नहीं कर सका. इससे टॉपर्स टैली 67 से घटकर 61 रह गई है.
परीक्षा सेंटर के हिसाब से देखें, तो चंडीगढ़ परीक्षा सेंटर पर 2 कैंडिडेट थे, लेकिन कोई शामिल नहीं हुआ. जांच के दायरे में आया झज्जर सेंटर पर 58 फीसदी उपस्थिति रही. यहां 494 कैंडिडेट में से 287 ने दोबारा परीक्षा दी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनटीए के सीनियर अधिकारी ने बताया कि, दोबारा परीक्षा में चंडीगढ़ सेंटर पर किसी कैंडिडेट ने परीक्षा नहीं दी. जबकि छत्तीसगढ़ से 291, गुजरात से 1, हरियाणा से 287 और मेघालय से 234 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए.
परिणामों में गड़बड़ी के अलावा नीट (यूजी) 2024 के पेपर लीक होने के भी आरोप हैं. विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावा सीबीआई भी इसकी जांच कर रही है. इन मामलों में अलग-अलग राज्यों से कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
(INPUT: PTI, IANS)
11:25 AM IST