NEET PG 2024 Admit Card: आज जारी होगा नीट पीजी एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
NBE To Release NEET PG 2024 Admit Card Today: अगर आपने नीट की पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो ये खबर आपके लिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से आज 18 जून मंगलवार को नीट पीजी का एडमिड कार्ड जारी किया जाएगा.
NBE NEET Hall Tickets Releasing TODAY: अगर आपने नीट की पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो ये खबर आपके लिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से आज 18 जून मंगलवार को नीट पीजी का एडमिड कार्ड जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 (Neet PG Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि ये नीट पीजी परीक्षा का प्रवेश पत्र है, लेकिन परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र वगैरह को भी परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा.
4 स्टेप्स में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर आपको NEET PG Admit Card Link दिखेगा, इस पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि ये आपको एक्टिव होने के बाद नजर आएगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद नया विंडो खुलेगा. यहां नीट पीजी यूजर आईडी या एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें.
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी नीट पीजी की परीक्षा
बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को देश के तमाम परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 15 जुलाई को नतीजे घो देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा. परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. इसके नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं.
11:20 AM IST