National Doctors Day: दुनियाभर में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, जानें 30 मार्च को कहां मनाया जाता है...
डॉक्टर्स डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है. आज 30 मार्च को अमेरिका में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. यहां जानिए भारत समेत अन्य देश नेशनल डॉक्टर्स डे कब मनाते हैं.
दुनियाभर में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, जानें 30 मार्च को कहां मनाया जाता है...
दुनियाभर में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, जानें 30 मार्च को कहां मनाया जाता है...
डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है क्योंकि जब एक आम इंसान का जीवन खतरे में पड़ जाता है, तब एक डॉक्टर ही उसकी जिंदगी को बचाता है. कोरोना काल में तो डॉक्टर्स ने खुद की जान को जोखिम में डालकर न जाने कितनों की जान बचाई है. हम सबके जीवन में डॉक्टरों की इस भूमिका को याद रखने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल डॉक्टर्स डे (Doctors Day) मनाया जाता है. डॉक्टर्स डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है. आज 30 मार्च को अमेरिका में डॉक्टर्स डे (Doctor’s Day in America) मनाया जाता है. आइए आपको इस मौके पर बताते हैं कि किस देश में किस दिन मनाते हैं चिकित्सक दिवस.
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल 30 मार्च को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. कहा जाता है कि 30 मार्च 1842 को जेफरसन, जॉर्जिया में डॉ. क्रॉफोर्ड लॉन्ग ने ईथर का उपयोग एक मरीज जेम्स वेनेबल को एनेस्थेटाइज करने के लिए किया था और उसकी गर्दन से एक ट्यूमर को बिना दर्द के काट दिया था.
भारत
भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है. ये दिन डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है. उनका जन्म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था और इसी दिन 1962 में उनकी मृत्यु हुई थी. बिधान चंद्र रॉय चिकित्सक होने के साथ पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे. हर साल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हर साल देश में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करती है.
क्यूबा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यूबा में कार्लोस जुआन फिनले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 3 दिसंबर को छुट्टी के रूप में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. कार्लोस जे. फिनेले क्यूबा के एक चिकित्सक और वैज्ञानिक थे जिन्हें पीत ज्वर अनुसंधान में अग्रणी के रूप में मान्यता प्राप्त थी.
ब्राजील
ब्राजील में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 18 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन कैथोलिक चर्च सेंट ल्यूक का जन्मदिन होता है. सेंट ल्यूक एक डॉक्टर थे.
चीन
चीनी चिकित्सक दिवस 19 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन चीन में राष्ट्रीय अवकाश होता है. नेशनल डॉक्टर्स डे के लिए इस तारीख का चुनाव पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग द्वारा 2016 में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और कल्याण सम्मेलन में किया गया था.
कनाडा
कनाडा में 1 मई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. कनाडा में अभ्यास करने वाली पहली महिला चिकित्सक डॉ. एमिली स्टोव की मान्यता में कनाडाई मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इस तिथि का चयन किया गया था.
मलेशिया
मलेशिया में हर साल 10 अक्टूबर को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इसे पहली बार 2014 में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन मलेशिया द्वारा लॉन्च किया गया था.
नेपाल
नेपाल में 4 मार्च को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. नेपाल मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना के बाद से नेपाल ने हर साल इस दिन का आयोजन किया है. वहीं कुवैत में 3 मार्च को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:50 AM IST