National Doctors Day: दुनियाभर में है भारतीय डॉक्टरों की डिमांड, फिर देश में हेल्थकेयर सिस्टम क्यों है बदहाल?
National Doctors' Day: 1 जुलाई को देश में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते जानते हैं देश में हेल्थकेयर सिस्टम और डॉक्टर्स की क्या स्थिति है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
National Doctors' Day: भारत के डॉक्टरों की डिमांड पूरी दुनिया में होती है, भारत के डॉक्टर दुनिया के कई हिस्सों की मेडिकल जरुरतों को पूरा कर रहे हैं. लेकिन खुद भारत के हेल्थकेयर सिस्टम में डॉक्टरों की संख्या काफी कम है. देश में मरीजों के अधिकारों और उनकी परेशानियों के बारे में तो बहुत बात होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि सरकारी अस्पताल ही नहीं, दिल्ली के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड्स की किल्लत है और वेटिंग चल रही है. जी हां, ये पूरी तरह सच है कि दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के बड़े और महंगे प्राइवेट अस्पतालों में पिछले एक साल से बेड्स की किल्लत चल रही है.
अस्पतालों में बेड की कमी
जी हां, महानगरों के बड़े कॉरपोरेट अस्पतालों में जहां मरीज का एक दिन का बिल एक लाख तक आता है, वहां भी मेडिकल सुविधाओं की कमी चिंता का विषय है. चाहे ICU बेड हो या वॉर्ड में सिंगल नॉर्मल बेड – आपको प्राइवेट अस्पताल में उसके लिए भी पैरवी लगानी पड़ सकती है. और जिसकी पैरवी यानी सिफारिश ना हो, उसे वेटिंग लिस्ट में इंतज़ार करना पड़ सकता है.
दिल्ली के मैक्स, गंगाराम, अपोलो और फोर्टिस जैसे बड़े कॉरपोरेट अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता कम ही रहती है. ऐसा होने की दो बड़ी वजहें हैं – पहली कोरोना के बाद लोग जागरुक हुए हैं और ज्यादा बीमार भी पड़ रहे हैं - दूसरी बड़ी वजह है भारतीय डॉक्टरों की बढ़ती डिमांड.
क्यों है डॉक्टरों की कमी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में प्राइवेट प्रैक्टिस में काम करने वाले ज्यादातर बड़े डॉक्टर भारतीय मरीजों के साथ साथ दूसरे देशों से आने वाले मरीजों की जरुरतों को भी पूरा कर रहे हैं. कई डॉक्टर मिडिल ईस्ट और खाड़ी देशों में प्रोसीजर, सर्जरी और मरीज को देखने के लिए नियमित तौर पर जा रहे हैं. पहली वजह है भारतीय मेडिकल डिग्री की इज़्जत - ज्यादातर एशियाई और मध्य पूर्व के देशों में भारतीय डिग्री मान्य है और भारत के डॉक्टर वहां रजिस्ट्रेशन करवा कर सीधे काम कर सकते हैं.
दूसरी वजह है भारतीय डॉक्टरों पर विश्वास. UK और USA जैसे विकसित देशों में भी भारतीय डॉक्टरों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कई भारतीय डॉक्टर पश्चिमी देशों में परीक्षा पास करके वहां प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन भारत से विदेश जाकर बसने वाले डॉक्टरों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
1 जुलाई को भारत में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
1 जुलाई 1882 को बिधान चंद्र रॉय का जन्म हुआ था और 1962 में 1 जुलाई को ही उनकी मृत्यु हो गई थी. भारत में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मनाया जाता है. वो एक समाजसेवी डॉक्टर होने के साथ साथ पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे.
OECD में 75 हजार ट्रेंड भारतीय डॉक्टर
OECD (organistaion for economic cooperation and development) जो कई विकसित देशों का समूह है – इन देशों में भारत से पढ़े हुए 75 हज़ार ट्रेंड डॉक्टर काम कर रहे हैं. इनमें से दो तिहाई अमेरिका में और तकरीबन 19 हज़ार डॉक्टर यूनाइटेड किंगडम में बस चुके हैं. हालांकि भारत के कुल डॉक्टरों की संख्या के मुकाबले ये केवल 7 फीसदी है. लेकिन जिस देश में 850 मरीजों पर एक डॉक्टर हो – वहां 7 फीसदी भी बहुत मायने रखता है. चीन की आबादी और भारत की आबादी लगभग बराबर है लेकिन चीन के 8 हज़ार डॉक्टर ही विदेशों में काम कर रहे हैं. 2 करोड़ की आबादी वाले देश रोमानिया से 22 हज़ार डॉक्टर बाहर जाकर काम कर रहे हैं. जनसंख्या अनुपात के हिसाब से ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है.
देश की आय में है बड़ा योगदान
हालांकि भारतीय डॉक्टर भारत को मिलने वाली विदेशी आय में भी बड़ा योगदान दे रहे हैं. जो डॉक्टर विदेशों से भारत में आने वाले मरीजों का इलाज कर रहे हैं या टेंपरेरी तौर पर दूसरे देशों में जाकर सर्जरी, प्रोसीजर या ट्रेनिंग जैसे काम कर रहे हैं उनकी संख्या भी अच्छी खासी है.
कॉमर्स मिनिस्ट्री के 2017 के एक सर्वे के मुताबिक भारत के हेल्थ केयर सिस्टम को सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत विदेशी आय की आमदनी एशियाई मरीजों से होती है – इनमें बांग्लादेश से भारत आने वाले मरीज पहले नंबर पर हैं. 14 प्रतिशत आय अमेरिकी और 11 प्रतिशत आय यूरोपीय मरीजों से भारत के हेल्थ केयर सिस्टम को होती है. ये आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है.
डॉक्टरों पर है मरीजों का बोझ
आकाश अस्पताल के एमडी और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ आशीष चौधरी के मुताबिक भारतीय डॉक्टरों पर मरीजों का बोझ बहुत ज्यादा है. प्राइवेट सेक्टर में भी भीड़ बढ़ रही है. ओटी के लिए मारामारी रहने लगी है. भारतीय डॉक्टर अपनी ट्रेनिंग के दौरान इतनी सारी संख्या में और इतने अलग अलग तरह के मरीजों का इलाज कर लेता है कि उसकी क्षमता पर भरोसा ना करने का तो सवाल ही नहीं उठता. इसीलिए विदेश में रहने वाले लोग भी इंडियन डॉक्टर पर ज्यादा भरोसा करते हैं.
अस्पतालों में मरीजों की भीड़
ऑपरेशन थिएटर को बुक करने के लिए डॉक्टर आपस में तालमेल बिठा रहे हैं. अस्पताल की रेडियोडायगनोसिस की हेड डॉ मीनल के मुताबिक कई बार भीड़ की वजह से एडमिशन के लिए आए मरीजों को लौटाना पड़ता है. बीमारी की गंभीरता के हिसाब से फैसला लेना पड़ता है. हालांकि भारतीय डॉक्टरों के विदेश जाने को लेकर उनकी राय अलग है. डॉ मीनल के मुताबिक अब भारत में रुककर काम करने वाले डॉक्टरों की संख्या बढ़ रही है.
डॉक्टरों की क्या है राय
नेशनल बोर्ड आफ एक्जामिनेशन से हाल ही में एमबीबीएस पूरी करके निकले कुछ टॉपर छात्रों की राय भी अलग नहीं थी. ये भारत में रहना चाहते हैं लेकिन देर सवेर अपना अस्पताल खोलने की चाहत रखते हैं. भारत में मेडिकल कालेज की संख्या बढ़ाकर 704 कर दी गई है. इस वर्ष डॉक्टर बनाने की सीटों में बढ़ोतरी की गई है. यूजी यानी एमबीबीएस छात्रों के लिए मेडिकल सीटें 52000 से बढ़ाकर 107,000 और पीजी की सीटें 32,000 से 67,000 हो चुकी हैं. लेकिन भारत की बढ़ती आबादी और विदेशों में बढ़ती Made In India doctor की डिमांड के बीच डॉक्टरों का काम बढ़ता चला जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:18 PM IST