महाराष्ट्र तक तो पहुंच गया मॉनसून, दिल्ली-यूपी में कब देगा दस्तक? लू से अब भी बुरा हाल...इस शहर का पारा 47 पार
IMD Weather Report: दिल्ली, यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि तमाम राज्यों का बुरा हाल है. कुछ शहरों में अब भी पारा 47 के पार पहुंच रहा है. मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD Weather Update: देश में मॉनसून ने महाराष्ट्र के बड़े हिस्से में दस्तक दे दी है. लेकिन उत्तर भारत में अब भी बुरा हाल बना हुआ है. यहां पर गर्मी ने लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल किया हुआ है. दिल्ली, यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि तमाम राज्यों का बुरा हाल है. कुछ शहरों में अब भी पारा 47 के पार पहुंच रहा है. मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है. आइए आपको बताते हैं कि इन राज्यों में कब तक पहुंचेगा मॉनसून?
जानिए उत्तर भारत को कितना करना होगा इंतजार
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों को अभी बारिश के लिए करीब दो हफ्ते तक इंतजार करना होगा. यहां जून के अंत तक मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक इस महीने के अंत तक 27 जून के आसपास शहर में मॉनसून पहुंच सकता है. यूपी में मॉनसून पहले पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा. यहां सोनभद्र, वाराणसी, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गाजीपुर जिले में हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो 20 जून तक मॉनसून के यूपी में दस्तक देने की उम्मीद है और अगर मौसम में बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो अगले 7 दिनों में ये पूरे यूपी और दिल्ली तक पहुंच सकता है. वहीं 25 से 30 जून के बीच ये राजस्थान, हरियाणा, पंजाब वगैरह में पहुंच सकता है. 5 जुलाई तक राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में और देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है.
उत्तर भारत का बुरा हाल, कानपुर में तापमान 47 पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 15 दिन से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली में अगले 7 दिनों में भी तापमान 44 डिग्री से 45 डिग्री रहने की उम्मीद है. देश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी से बुरा हाल है. बुधवार को देश का सबसे गर्म शहर कानपुर रहा. यहां तापमान 47.5 डिग्री रहा. इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब का भटिंडा शहर रहा. यहां का तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया. यहां देखिए देश के अन्य शहरों का हाल-
Observed Maximum Temperature Dated 12.06.2024 #weatherupdate #maximumtemperature #heatwave@moesgoi @DDNational @airnewsalerts@RailMinIndia @DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/hNyxSuwhuG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 12, 2024
हीट वेव का अलर्ट जारी
गर्मी के चलते मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति के लिए रेड अलर्ट को 12 जून से बढ़ाकर 15 जून कर दिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 जून से 15 जून तक गर्म मौसम की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 13 जून से 14 जून तक बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में भीषण लू की स्थिति हो सकती है. अगले तीन दिनों में दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी भीषण गर्मी पड़ेगी और वहीं 12 और 13 जून के दिन राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए भीषण गर्मी वाले हो सकते हैं.
08:48 AM IST