Lok Sabha Elections 2024 Dates Live Streaming: लोकसभा चुनाव की घोषणा आज, जानिए कब और कहां देखें लाइव
Lok Sabha Elections 2024 Dates, Schedule Live Streaming: चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live Streaming, ECI Press Conference Live Streaming: इलेक्शन कमिशन लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा शनिवार यानी 16 मार्च को करेगा. निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग.
Election Commission Press Conference Live Streaming: इन चैनल पर देख सकते हैं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग आप इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) के यूट्यूब चैनल @ECIVoterEducation पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप X और फेसबुक पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा Zee Business के चैनल और वेबसाइट पर भी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सभी अपडेट्स हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.
Lok Sabha Elections 2024 Dates Live Streaming: 12 लाख मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे 97 करोड़ मतदाता
साल 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी. पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी.आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आपको बता दें कि गुरुवार को ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने दोनों के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. शुक्रवार को दोनों चुनाव आयुक्त ने कार्यभार संभाल लिया है.
01:26 PM IST