GT vs CSK IPL 2023 LIVE Score Updates: गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ की शुरुआत, CSK को 5 विकेट से हराया
IPL 2023 GT VS CSK Cricket Score live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग का महामुकाबला शुरू हो गया है. अहमदाबाद में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच इस सीजन का पहला मैच हुआ.
12:45 AM IST
- IPL 2023 का उद्घाटन.
- 2019 के बाद पहली बार हुई ओपनिंग सेरेमनी.
- पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच.
live Updates
IPL 2023 GT VS CSK Cricket Score live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग का महामुकाबला शुरू हो गया है. अहमदाबाद में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हफ्तों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई. 2019 के बाद पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 opening ceremony) के साथ उद्घाटन देख रहा है, जिसमें कई परफॉर्मेंस हुए. इसके बाद गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आपस में भिड़े, जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में पहली बार खेला था और पहली बार में ही जीत गई थी. इसके बाद अब उसने इस सीजन की शुरुआत भी जीत के साथ ही की है.
A successful final-over chase at the Narendra Modi Stadium to kick off #TATAIPL 2023 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
The @rashidkhan_19-@rahultewatia02 duo at it again as @gujarat_titans secure a win against #CSK💪
Scorecard ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/uKS9xJgIbw
IPL 2023 Live Updates:
IPL 2023 GT vs CSK Scorecard: राशिद खान ने बनाया माहौल
राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन बनाए और 2 विकेट लिए.
2⃣ wickets & then, a cameo with the bat!👌 👌@rashidkhan_19 bags the Player of the Match award as @gujarat_titans seal a 5⃣-wicket win in the #TATAIPL 2023 season opener! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/0Rxj509mqj
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
GT vs CSK IPL 2023 Live: गुजरात टाइटंस की जीत
गुजरात टाइटंस ने पिछला टूर्नामेंट जीतने के बाद इस टूर्नामेंट में ओपनिंग भी जीत के साथ ही की. हार्दिक पांड्या की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया.
GT vs CSK Live: चेन्नई सुपरकिंग्स के सात विकेट पर 178 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट पर 178 रन बनाए. सुपरकिंग्स की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की पारी खेली. गुजरात की ओर से राशिद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए.
GT vs CSK Live: चेन्नई ने 16 ओवरों में बनाए 140 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 140 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 82 रन और शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
GT vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवरों में बनाए 125 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 39 गेंदों में 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे हैं. वे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
CSK vs GT Live: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा. अंबाती रायडू 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोशुआ लिटिन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 12.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बना लिए हैं.
GT vs CSK Live: छक्का रोकने की कोशिश में चोटिल हुए विलियमसन
गुजरात टाइटंस के लिए 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल बॉलिंग करने पहुंचे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू ने शॉट खेला. गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी, तभी केन विलमयसन ने हवा में उछलकर गेंद को रोका और गेंद बाउंड्री के करीब गिरी और टकरा गया. इस तरह यह चौका हुआ. लेकिन विलियमसन को चोट लग गई. वे हवा में बहुत ही तेजी के साथ उछले थे. उनके दाएं घुटने में चोट लगी है.
ऋतुराज का अर्धशतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऋतुराज ने सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है.
सीएसके को तीसरा झटका
चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका लगा है. बेन स्टोक्स को राशिद खान ने ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. स्टोक्स महज सात रन बना पाए. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 72 रन है.
A cracking delivery to get his 1⃣0⃣0⃣th IPL wicket 🔥🔥@MdShami11 picks the first wicket of #TATAIPL 2023!
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/hN0qgJ2rFo
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
GT vs CSK Live: चेन्नई ने पूरे किए 100 रन, ऋतुराज की तूफानी बैटिंग जारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन पूरे कर लिए हैं. ऋतुराज 30 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. अंबाती रायडू 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
CSK vs GT Live: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, राशिद ने स्टोक्स को किया आउट
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. राशिद खान ने बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टोक्स 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 7.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए शमी ने 1 विकेट और राशिद ने 2 विकेट लिए हैं.
GT vs CSK Live: ऋतुराज ने पांड्या के ओवर में जड़े दो छक्के
ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों में 36 रन बना चुके हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. चेन्नई ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बना लिए हैं. दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स मौजूद हैं.
IPL 2023 Live: चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, मोईन 23 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. मोईन अली 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई का 5.5 ओवरों के बाद स्कोर 50/2
IPL 2023 Live: चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, मोईन 23 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. मोईन अली 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई का 5.5 ओवरों के बाद स्कोर 50/2
मोईन अली आउट
मोईन अली का विकेट गिर गया है. मोईन अली को राशिद खान ने ऋद्धिमान साहा के हाथों आउट कराया. मोईन अली ने 23 रन बनाए. 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 24 और बेन स्टोक्स एक रन पर हैं.
GT vs CSK Live: चेन्नई के लिए तूफानी बैटिंग कर रहे हैं मोईन-ऋतुराज
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बना लिए हैं. मोईन अली 12 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए शमी ने पांचवां ओवर किया. उनके लिए यह काफी महंगा रहा. शमी ने पांचवें ओवर में कुल 17 रन दिए.
GT vs CSK Live: चौथे ओवर में चेन्नई ने बनाए 15 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चौथे ओवर की शुरुआत शानदार रही. हार्दिक ने यह ओवर जोशुआ लिटिल को सौंपा. चेन्नई के लिए ऋतुराज स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया. ऋतुराज ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर मोईन को स्ट्राइक दी. मोईन ने चौथी गेंद डॉट खेली. लेकिन पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया. छठी गेंद फिर डॉट रही. इस तरह चेन्नई ने इस ओवर से 15 रन बनाए. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 29/1
GT vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट, कॉनवे 1 रन बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा. डेवोन कॉनवे 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब मोईन अली बैटिंग के लिए मैदान में पहुंचे हैं. चेन्नई ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 8 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके भी लगाए हैं.
A cracking delivery to get his 1⃣0⃣0⃣th IPL wicket 🔥🔥@MdShami11 picks the first wicket of #TATAIPL 2023!
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/hN0qgJ2rFo
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023