Corona Update: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले, कर्नाटक के बाद अब यहां लौटे मास्क वाले दिन
कोरोना के साथ-साथ इसके नए सब वैरिएंट JN.1 के भी मामले भारत में अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसको लेकर भारत सरकार ने भी एडवायजरी जारी कर दी है, साथ ही कई राज्य भी अलर्ट मोड पर हैं.
एक तरफ देश मे कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, वहीं इस परेशानी को कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने और ज्यादा बढ़ा दिया है. कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 तेजी से दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. ये भारत, चीन, अमेरिका, सिंगापुर समेत करीब 40 देशों में पहुंच चुका है. इस कारण ये लोगों को अब डराने लगा है.
भारत के तमाम राज्यों में Corona के नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं और धीरे-धीरे ये बढ़ते जा रहे हैं. इसके कारण भारत सरकार ने तमाम राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है. कर्नाटक सरकार पहले ही इसको लेकर एडवायजरी जारी कर चुकी है. अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है.
मास्क पहनने की सलाह
चंडीगढ़ शहर में अभी तक कोरोना का कोई मरीज नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अपनी कमर कस ली है. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से शहरवासियों को हिदायत देते हुए लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार, माल और अन्य वस्त क्षेत्रों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत भी दी है. साथ ही अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया है.
7 दिनों तक आइसोलेशन
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
एडवाइजरी जारी करते हुए प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्षण जैसे ही दिखें, फौरन विशेषज्ञ से परामर्श करें. अगर कोई व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट करना जरूरी होगा.
WHO ने JN.1 को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' माना
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया है. इसका मतलब है कि इस वायरस के गंभीर होने की संभावना कम है लेकिन प्रसारित हो सकता है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, इसके साथ ही नए वैरिएंट JN.1 के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी एडवायजरी जारी की है.
दिशानिर्देशों के अनुसार 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों, अन्य बीमारियों (किडनी, हृदय, लीवर की बीमारियों) से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही बंद, कम हवादार स्थानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से सख्ती से बचने की सलाह दी गई है.
10:30 AM IST