Chandra Grahan 2022: भारत में कहां पूर्ण और कहां आंशिक रूप से दिखेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
इस बार का चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण है. लेकिन भारत में इसे हर जगह लोग पूर्ण चंद्र ग्रहण के रूप में नहीं देख पाएंगे. ये देश के तमाम हिस्सों में पूर्ण और कुछ अधिकांश हिस्सों में आंशिक चंद्र ग्रहण के रूप में दिखेगा.
Chandra Grahan 2022 date in India: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगने जा रहा है. 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा भी है, लेकिन चंद्र ग्रहण के कारण देव दीपावली एक दिन पहले को होगी, वहीं कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 8 नवंबर को ही रखा जाएगा. इस बार का चंद्र ग्रहण पू र्ण चंद्र ग्रहण है. लेकिन भारत में इसे हर जगह लोग पूर्ण चंद्र ग्रहण के रूप में नहीं देख पाएंगे. ये देश के तमाम हिस्सों में पूर्ण और कुछ अधिकांश हिस्सों में आंशिक चंद्र ग्रहण के रूप में दिखेगा.
कहीं पूर्ण, कहीं आंशिक की स्थिति क्यों
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि भारतीय समय के अनुसार दुनिया में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 8 नवंबर को दोपहर में 02:39 मिनट पर हो जाएगी. लेकिन भारत में ग्रहण चंद्रोदय के समय से दिखाई देगा. तब तक चंद्र ग्रहण अपने समापन की ओर बढ़ने लगेगा और इस कारण भारत के कुछ ही हिस्सों में इसे पूर्ण रूप में देखा जा सकेगा.
जानिए कहां दिखेगा पूर्ण और कहां आंशिक
कोलकाता, कोहिमा, पटना, पुरी, रांची और ईटानगर आदि देश के तमाम पूर्वी हिस्सों में भी इसे पूर्ण रूप से देखा जा सकेगा. जहां भी पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा वहां इसका रंग लाल नजर आएगा. भारत के शेष हिस्सों में चंद्र ग्रहण को आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. 18:19 बजे इसका समापन हो जाएगा. दुनिया की बात करें तो दक्षिणी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण के रूप में देखा जा सकेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सूतक कितने बजे लगेगा
चंद्र ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाएगा. भारत में सूतक की शुरुआत 8 नवंबर की सुबह 8 बजकर 29 मिनट से हो जाएगी. इस दौरान पूजा पाठ न करें. मानसिक जाप करें. खाना बनाने और खाने से परहेज करें. हालांकि वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं के लिए खाने पीने की छूट है. सूतक से पहले ही खाने पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल दें. लेकिन पत्ते को सूतक लगने से पहले ही तोड़ लें. गर्भवती महिलाएं सिलाई कढ़ाई का काम न करें, कैंची और चाकू आदि का इस्तेमाल न करें और ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें.
12:30 PM IST