केला है कई गुणों का खजाना, जानें इसे खाने का सही समय और तरीका- चेक करें डीटेल्स
कई लोगों के मन में केले को लेकर सवाल रहता है कि क्या वे इसे ठंड के मौसम में खा सकते हैं. केले में बहुत सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं. जो इसे एक परफेक्ट फू़ड की केटेगरी में लाता है.
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या सर्दी के मौसम में भी केले को खा सकते हैं. इसका जवाब है, हां आप केले को ठंड के मौसम में भी खा सकते हैं. केला उन फलों में से एक है जिसमें न्यूट्रीएंट्स का खजाना छुपा रहता है. केले में बहुत से पौष्टिक तत्वों का जबरदस्त कॅाम्बीनेशन होता है. पोटेसियम से भरपूर केले को खाने से शरीर में ताकत आती है. ये आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके साथ ही केले में कैल्शियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम और आयरन जैसे विटामिन और मिनरल्स का भंडार होता है. सर्दी के मौसम में लोगों को बोन से रिलेटेड परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका कारण है कैल्शियम की कमीं. केले का सेवन करके आप शरीर में इस कमीं को दूर कर सकते हैं. केले को खाने से आपकी हड्डियां स्ट्रोंग होंगी. इसके साथ ही ठंड के मौसम में केले का सेवन करने से दिल से रिलेटेड बीमारी में भी फायदा मिलता है. केल में मौजूद पोटेसियम हार्ट बीट, ब्ल्डप्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही आपके ब्रेन को भी अलर्ट रखता है.
केले के सेवन से करें वजन कंट्रोल
अक्सर लोगों को लेट नाइट कुछ मीठा खाने का मन करता है. लेकिन इस कारण लोग शुगर का ज्यादा इनटेक कर लेते हैं. ऐसे में अगर आपको मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप के लिए केला एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. मीठा खाने की इच्छा होने पर आप केले को खा सकते हैं. इसमें शुगर की क्वांटटी बहुत कम होती है. साथ ही विटामिन और फाइबर की भरपूर मात्रा के कारण ये आपकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. केला खाने का एक फायदा ये भी है कि इसको खाने के बाद आपका पेट अच्छी तरह से भर जाता है. जिससे आपको गैर जरुरी खाने का मन भी नहीं करता है. इसलिए आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
पानी की कमीं होती है पूरी
ज्यादातर लोग सर्दी में बहुत कम पानी पीते हैं. जिस कारण आपके शरीर में पानी की कमीं का खतरा बना रहता है. केले के सेवन से आपके शरीर में पानी की कमीं नहीं होती. इसमें पाए जाने वाले पोटेसियम से बॅाडी में ब्लड फ्लो बढ़ता है. साथ ही इसको खाने से स्किन सेल्स को ऑक्सीजन और न्यूट्रीएंट्स मिलते हैं. जिससे आपकी स्किन पर ग्लो आता है
03:30 PM IST