IRCTC लेकर आया पुरी-गंगासागर घूमने का शानदार मौका, बेहद किफायती दाम में मिल रहा है 10 दिन का पैकेज, चेक करें डीटेल्स
IRCTC Puri Gangasagar Bhavya Kashi Yatra: भारतीय रेलवे ने सैलानियों को पुरी-गंगासागर घूमने का एक बेहद शानदार मौका दिया है. IRCTC के खास टूर पैकेज के बारे में यहां जानिए सबकुछ.
IRCTC Puri Gangasagar Bhavya Kashi Yatra: भारतीय रेलवे 28 अप्रैल, 2023 को "देखो अपना देश" और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है. 9 रातों/10 दिनों के इस टूर पैकेज में पुरी, कोलकाता, गया, वाराणसी और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल शामिल होंगे, जिसमें सैलानियों को विभिन्न महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, लिंगराज मंदिर, काली बाड़ी, विष्णु पद मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर आदि के दर्शन करने का भी अवसर मिलेगा. IRCTC ने इस सफर में अपने पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण और आवास की व्यवस्था की है.
कहां मिलेगा घूमने का मौका
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि पुणे से पुरी-गंगासागर दिव्य काशी यात्रा का शुभारंभ 28 अप्रैल, 2023 को होना वाला है, जो सनातन धर्म के तीर्थयात्रियों हेतु पूर्ण रूप से बुक है. पर्यटकों को दी जा रही 9 रातों/10 दिनों की यात्रा में पुरी, कोलकाता,गया, वाराणसी और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा, जिसमें आगंतुकों को सबसे प्रसिद्ध मंदिरों और अन्य तीर्थ स्थानों जैसे जगन्नाथपुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी में लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गंगा सागर, गया में विष्णु पद मंदिर और बोधगया, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम आदि देखने को मिलेगा.
Explore highly venerated sites with great history on the Puri Gangasagar Bhavya Kashi Yatra #tour. Lose yourself in the powerful aura that surrounds these locations.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 23, 2023
Book now on https://t.co/NeWat0P0iF
पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल
TRENDING NOW
IRCTC, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग के अलावा पर्यटकों के लिए विभिन्न ऑन-बोर्ड मनोरंजन गतिविधियों की सेवा शामिल है.
750 पैसेंजर्स की जगह
7 स्लीपर श्रेणी के कोच, थर्ड एसी, थ्री टियर और फर्स्ट एसी, टू टियर कोच से संयोजित, भारतीय रेलवे 3 श्रेणियों में इकोनॉमी, कम्फर्ट और डीलक्सटूर पैकेज की पेशकश कर रहा है और मुख्यत: इकॉनमी सेगमेंट श्रेणी में 750 यात्रियों के लिए बुकिंग की पेशकश कर रहा है.
ट्रेन की बुकिंग को अधिकतम करने के लिए पर्यटकों के लिए टूर की आकर्षक कीमत निर्धारित की है, जिसके लिए 17,600 रुपये चुकाना होता है. भारतीय रेलवे सनातन धर्म के अनुयायियों का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है कि वे रमणीय आध्यात्मिक यात्रा पर जाएँ और धार्मिकता और पवित्रता के मार्ग का आनंद लें.
रेलवे चला रही है थीम गाड़ियां
रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है. Indian Railway की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:48 PM IST