IPL 2023: टॉस का रोल होगा खत्म, दो प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे कप्तान, IPL में होंगे ये नए नियम
IPL Season 16 2023 new rules: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होगा. इस साल आईपीएल में कई नए नियम हैं. जानिए क्या होंगे आईपीएल के नए नियम.
IPL 2023 new rules: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब हर कोई आईपीएल का इंतजार कर रहा है. आईपीएल 16 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन में कई नए नियम लाए गए हैं. इस साल टॉस के दौरान दोनों कप्तान दो प्लेइंग 11 लेकर आएंगे. इसके अलावा टीम के कप्तान को इंपैक्ट प्लेयर बताने होंगे. जानिए क्या है इस साल आईपीएल के नए नियम.
दो टीमें लेकर आएंगे कप्तान
आईपीएल के 16वें सीजन में टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तान अपने साथ दो टीमें लेकर आएंगे. टॉस के अनुसार ही कप्तान प्लेइंग 11 सिलेक्ट करेंगे. इसके अलावा दोनों टीम के कप्तान को चार-चार इम्पैक्ट प्लेयर के नाम भी देने होंगे. ये चार इम्पैक्ट प्लेयर में से कोई एक प्लेइंग 11 में शामिल किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है. इसका इस्तेमाल एक टीम पूरे मैच के दौरान केवल एक बार ही कर सकती है. पहली पारी के 14वें ओवर तक या दूसरी पारी के 14वें ओवर तक इम्पैक्ट प्लेयर नियमित खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेंगे.
चार ओवर गेंदबाजी कर सकता है इम्पैक्ट प्लेयर
इम्पैक्ट प्लेयर मैच में चार ओवर तक बॉलिंग कर सकता है. यही नहीं, पारी में यदि ओवर बचे हुए हैं तो वह बल्लेबाजी भी कर सकता है. टीम के कप्तान के पास ये ऑप्शन भी होगा कि वह इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर दें जो बैटिंग या फिर गेंदबाजी कर चुका है. इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विदेशी खिलाड़ी को भी मैदान पर उतारा जा सकता है. यदि टीम में पहले से ही चार विदेशी खिलाड़ी हैं तो किसी विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बना सकते हैं. ये तभी संभव होगी यदि प्लेइंग 11 में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ी हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम टॉस की भूमिका खत्म करने के उद्देश्य से लाया गया है. इसके अलावा बॉलिंग के दौरान विकेटकीपर या कोई फील्डर गलत मूमेंट करता है तो गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही पांच रन की पेनल्टी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा यदि निर्धारित समय (75 मिनट) में 20 ओवर पूरे नहीं होते हैं तो 30 यार्ड सर्कल में पांच की जगह चार फील्डर ही रहेंगे.
05:32 PM IST