खुश हो जाइए! दिल्ली में मॉनसून एंट्री लेने को तैयार, पूरे हफ्ते मौसम रहेगा सुहावना...30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून की एंट्री तय समय से थोड़ी देरी से हो रही है. लेकिन अगले दो दिनों में दिल्ली में मॉनसून एंट्री ले सकता है. इसके लिए राजधानी में माहौल पहले से तैयार हो गया है. मॉनसूनी हवाएं पहले से चल रही हैं.
Aaj ka Mausam 27 June 2024: राजधानी में भीषण गर्मी और लू का दौर खत्म हो चुका है. पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट होने से काफी राहत मिली है, हालांकि इस बीच उमस काफी बढ़ गई है. अब दिल्लीवासियों को मॉनसून का इंतजार है. मध्य प्रदेश, बिहार समेत तमाम राज्यों में मॉनसून आ चुका है. अब देश की राजधानी दिल्ली में भी मॉनसून एंट्री लेने को तैयार है.
मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून की एंट्री तय समय से थोड़ी देरी से हो रही है. 29-30 जून में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए राजधानी में माहौल पहले से तैयार हो गया है. मॉनसूनी हवाएं पहले से चल रही हैं. आज 27 जून गुरुवार को सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. इस बीच बारिश का भी अनुमान जताया गया है.
पूरे हफ्ते मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली में मौसम सुहावना रहने की संभावना है. सुबह से ही घने काले बादलों ने गर्मी से बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग की मानें तो आज 27 जून को हल्की बारिश का अनुमान है. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. इनकी स्पीड 25 से 35 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. इस बीच अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 29 डिग्री तक रह सकता है. 28 जून से बारिश बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आना शुरू होगी. मौसम विभाग की ओर से 27, 28 और 29 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
30 जून को भारी बारिश की संभावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD के अनुसार 30 जून को भारी बारिश की संभावना है. 64.5 से 115.5 एमएम तक बारिश हो सकती है. 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर पहुंचने की उम्मीद है. 30 जून के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके बाद 1 जुलाई को भी मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं 2 जुलाई को भी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है.
अगले 2 घंटों में इन जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली NCR, पानीपत, गन्नौर (हरियाणा) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा यूपी के तमाम इलाकों कान्धला, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, गभाना, अलीगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
08:49 AM IST