Weather Report: दिल्ली वालों कमर कस लो, आ गए झुलसाने वाली गर्मी के दिन...इस हफ्ते 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
IMD Weather Report: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद गर्मी जोर पकड़ेगी और आने वाले दिनों में पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.
IMD Weather Report: बीते दिनों आंधी और बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट होने से दिल्ली-NCR से लेकर तमाम जगहों पर काफी राहत रही. लेकिन अब एक बार फिर से झुलसाने वाली गर्मी के लिए तैयार हो जाइए. दिल्ली वालों के लिए ये हफ्ता काफी परेशान करने वाला हो सकता है. IMD के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद गर्मी जोर पकड़ेगी और आने वाले दिनों में पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
14-मई 2024: न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 41 डिग्री रहेगा और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.
15-मई 2024: न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम 42 डिग्री पहुंचने की उम्मीद है. इस दिन भी आसमान साफ रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
16-मई 2024: न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 43 डिग्री रहेगा. दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगीं.
17-मई 2024: न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 44 डिग्री रहेगा. दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगीं.
18-मई 2024: न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 44 डिग्री रहेगा. दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगीं.
19-मई 2024: न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 44 डिग्री रहेगा. दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगीं.
20-मई 2024: न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 43 डिग्री रहेगा. दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी.
गर्मी में इस तरह रखें सेहत का ध्यान
तेज लू और तपती गर्मी के बीच सेहत को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इस बीच तेज धूप में बाहर निकलने से बचें. अगर निकल रहे हैं तो फुल बाजू के कपड़े पहनें और सिर को कवर जरूर करें. इसके अलावा छाते का इस्तेमाल करें. घर से पानी पीकर निकलें और पानी की बोतल भी साथ रखें. ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट जैसे छाछ, लस्सी, नारियल पानी वगैरह लें.
09:53 AM IST