हड्डियों को मजबूत करने के लिए घी के साथ जरूर खाएं ये 5 विटामिंस वाली चीज़ें
Ghee Benefits for Bones: अगर आपको नहीं मालूम है कि घी के साथ किन चीज़ों का सेवन करने से हड्डियां मजबूत (Bones Health) होती है. तो आइए जानते हैं कि घी के साथ इन चीजों को खाने से क्या फायदें मिलते हैं.
Ghee Benefits for Bones: घी हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, ये बहुत ही कम लोग जानते हैं. लेकिन अगर घी के साथ कुछ चीज़ों का सेवन किया जाए तो वो हड्डियों के साथ शरीर के बाकि हिस्सों में भी फायदा पहुचाता है. बता दें, घी के अंदर जरूरी विटामिंस और मिनरल्स मौजूद होते हैं ऐसे में यह हड्डियों को मजबूत रखने के साथ-साथ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से आराम भी पहुंचा सकते हैं. अगर आपको नहीं मालूम है कि घी के साथ किन चीज़ों का सेवन करने से हड्डियां मजबूत (Bones Health) होती है. तो आइए जानते हैं कि घी के साथ इन चीजों को खाने से क्या फायदें मिलते हैं.
घी के साथ जरूर खाएं ये चीजें
अंडे- अगर आप अंडे के साथ घी खाते हैं तो इससे हड्डियों को भरपूर पोषक तत्व मिल सकते हैं. क्योंकि अंडे के अंदर न केवल प्रोटीन पाया जाता है, बल्कि इसमें जरूरी विटामिन जैसे विटामिन डी भी मौजूद होते हैं. वहीं ये कैल्शियम से भी भरपूर है. इससे हड्डियां ही नहीं गठिया जैसी समस्याओं को भी राहत मिल सकती है.
दूध- अगर दूध में घी डालकर पिया जाए तो ऐसा करने से न केवल हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है, बल्कि हड्डियों की कई समस्याओं से राहत भी मिल सकती है.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
आलू- अगर आप आलू को भी घी के साथ खाएंगे, तो ये शरीर में तेजी से अवशोषित होने लगते हैं और सेहत को फायदा देते हैं. आलू में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम पाया जाता है.
हरी सब्जियां- अगर हरी सब्जियों में भी घी डालकर खाया जाए तो ऐसा करने से भी हड्डियों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. बता दें, हरी सब्जियों में कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन डी पाया जाता है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
रोटी- अगर आप रोटी पर घी लगाकर खाते हैं तो ऐसा करने से भी हड्डियों को कई तरीकों से फायदा पहुंच सकता है. बता दें, गेहूं के अंदर कैल्शियम, विटामिन डी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की सेहत के लिए अच्छे होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:53 AM IST