अंडे बेचने वाला ये Startup साल के अंत तक हो सकता है प्रॉफिटेबल, को-फाउंडर ने बताया कंपनी का पूरा प्लान
अंडे बेचने वाले घरेलू स्टार्टअप Eggoz Nutrition ने तय किया है कि वह इस साल यानी 2024 के अंत तक मुनाफे (Startup Profitability) में आने की तैयारी कर रहा है.
अंडे बेचने वाले घरेलू स्टार्टअप Eggoz Nutrition ने तय किया है कि वह इस साल यानी 2024 के अंत तक मुनाफे (Startup Profitability) में आने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के को-फाउंडर अभिषेक नेगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अगले 8-10 महीनों में स्टार्टअप (Startup) ब्रेक-ईवन हो जाएगा. फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच हर स्टार्टअप मुनाफे की ओर बढ़ना चाह रहा है और यह स्टार्टअप भी उसी राह पर है.
गुरुग्राम के इस स्टार्टअप का टर्नओवर अभी करीब 100 करोड़ रुपये है. कंपनी का प्लान 2024-25 तक यानी अगले एक साल में इस टर्नओवर को 2-3 गुना तक करने का है. आने वाले दिनों में कंपनी का फोकस मौजूदा बाजारों में अपकी पकड़ और ज्यादा मजबूत करने पर रहेगा. बता दें कि अभी यह स्टार्टअप मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और इंदौर में बिजनेस कर रहा है.
10 हजार स्टोर खोलने का है टारगेट
अभी कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीकों से बिजनेस करती है. ऑनलाइन सेल के जरिए कंपनी को कुल रेवेन्यू का करीब तीन चौथाई हिस्सा हासिल होता है. अभिषेक ने बताया कि अभी कंपनी के 2-3 हजार ऑफलाइन स्टोर हैं और आने वाले वक्त में कंपनी 10 हजार स्टोर खोलने का टारगेट कर रही है.
करीब 7 साल पहले हुई थी शुरुआत
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. इसे आईआईटी खड़गपुर में पढ़ने वाले अभिषेक नेगी, आदित्य सिंह और उत्तम कुमार ने शुरू किया था. स्टार्टअप का दावा है कि यह जो अंडे बेचता है, वह कैमिकल फ्री, हाइजीनिक और न्यूट्रिशन से भरपूर होते हैं. साथ ही कंपनी एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी देती है. इस स्टार्टअप के पास दिल्ली-एनसीआर में 11 फार्म और बेंगलुरु में 3 फार्म हैं. वहीं यह स्टार्टअप हैदराबाद में एक नया फार्म शुरू करने जा रहा है. यह सभी फार्म थर्ड पार्टी की तरफ से ऑपरेट किए जाते हैं.
11:56 AM IST