Milk Production: सालभर में दूध का उत्पादन 4% बढ़ा तो अंडा उत्पादन 3.17%
India Milk Production: दूध की प्रति व्यक्ति उपलब्धता भी 2022-23 में 459 ग्राम प्रतिदिन से बढ़कर 2023-24 में 471 ग्राम प्रतिदिन हो गई है.
India Milk Production: भारत का दूध उत्पादन 2023-24 में 4% बढ़कर 239.3 मिलियन टन हो गया है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने हाल ही में यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूध की प्रति व्यक्ति उपलब्धता भी 2022-23 में 459 ग्राम प्रतिदिन से बढ़कर 2023-24 में 471 ग्राम प्रतिदिन हो गई है. उन्होंने कहा कि भारत के दूध उत्पादन में औसत बढ़ोतरी दुनिया के औसत 2% के मुकाबले 6% रही है.
सरकार ने राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2024 (National Milk Day 2024) के अवसर पर बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2024 जारी की, जिसे हर साल 26 नवंबर को श्वेत क्रांति 9(White Revolution) के जनक वर्गीज कुरियन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म इसी दिन हुआ था.
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्पादकता में सुधार के कारण 2023-24 में दूध उत्पादन बढ़कर लगभग 239 मिलियन टन हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी/संकर नस्ल मवेशियों से दूध उत्पादन में 8% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 में देशी मवेशियों से दूध उत्पादन में 44.76% की बढ़ोतरी हुई है.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें- क्या है 'राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन'?, इससे जुड़ेंगे 1 करोड़ किसान, 7.5 लाख हेक्टेयर में शुरू होगी नेचुरल फार्मिंग
अंडा उत्पादन में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश
रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में कुल अंडा उत्पादन 3.17% बढ़कर 142.77 बिलियन हो गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति व्यक्ति अंडे की उपलब्धता 103 अंडे प्रति वर्ष है. अंडा उत्पादन में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मांस उत्पादन में 4.95% की बढ़ोतरी हुई है और 2023-24 में 10.25 मीट्रिक टन तक पहुंचने का अनुमान है. देश में कुल ऊन उत्पादन 33.69 मिलियन किलोग्राम आंका गया है.
केंद्रीय मंत्री ने डेयरी किसानों (Dairy Farmers) को संगठित क्षेत्र में लाने की जरूरत पर जोर दिया क्योंकि इससे दूध उत्पादन और उनकी आय बढ़ेगी और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा. उन्होंने डेयरी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी बात की.
डेयरी किसानों से अपने पशुओं का टीकाकरण
केंद्रीय मंत्री ने डेयरी किसानों से अपने पशुओं का टीकाकरण करने को कहा क्योंकि सरकार उन्हें बीमारी से बचाने में मदद करने के लिए मुफ्त टीकाकरण प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि खुरपका और मुंहपका रोग तथा ब्रुसेलोसिस को 2030 तक देश से खत्म कर दिया जाएगा और इससे निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने डेयरी किसानों से सेक्स-सॉर्टेड सीमन और कृत्रिम गर्भाधान को बड़े पैमाने पर अपनाने को भी कहा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पशुधन की नस्ल सुधार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.
08:13 PM IST