Egg Price Hike: कोलकाता के खुदरा बाजारों में अंडे की कीमत आसमान पर, जानिए क्यों महंगा हुआ अंडा
Egg Price Hike: कोलकाता के अधिकांश खुदरा बाजारों में औसतन एक अंडे की कीमत 7.50 रुपये है और शहर के पॉश इलाकों स्थित कुछ बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों से कीमत लगभग 8 रुपये है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Egg Price Hike: पिछले कुछ दिनों में, चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) के प्रभाव के चलते तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से पश्चिम बंगाल को आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसके कारण कोलकाता के खुदरा बाजारों में अंडों की कीमत बढ़ गई है. कोलकाता के अधिकांश खुदरा बाजारों में औसतन एक अंडे की कीमत 7.50 रुपये है और शहर के पॉश इलाकों स्थित कुछ बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों से कीमत लगभग 8 रुपये है. इससे पहले शहर के खुदरा बाजारों में एक अंडे की कीमत 5.50 रुपये से 6 रुपये के बीच होती थी.
खुदरा बाजारों में जरूरी वस्तुओं की कीमतें नियंत्रित रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Govt) द्वारा गठित टास्क फोर्स के सदस्यों के अनुसार, पश्चिम बंगाल अंडे (Eggs) की आपूर्ति के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पर काफी हद तक निर्भर है.
ये भी पढ़ें- ₹400 के पार पहुंचा लहसुन, जानें कहां होती है सबसे ज्यादा खेती
दिसंबर की शुरुआत से अंडे में आया उबाल
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टास्क फोर्स के एक सदस्य ने कहा, चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) के बाद इसका असर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों के अलग-अलग हिस्सों में महसूस किया जा सकता है, जिसके बाद पश्चिम बंगाल में अंडों की आपूर्ति बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है. हमें आशंका है कि शहर के खुदरा बाजारों में अंडे की कीमत सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर की शुरुआत से ही अंडों की कीमत (Egg Price Hike) में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया था और अब यह इस स्तर पर पहुंच गया है.
कोलकाता एग मर्चेंट्स एसोसिएशन के महासचिव काजल दत्ता ने स्वीकार किया कि कोलकाता के खुदरा बाजारों में अंडे की कीमत (Egg Prices) में इतनी अधिक बढ़ोतरी कभी नहीं हुई, जितनी इस बार हुई है. औसत मध्यवर्गीय बंगाली परिवारों के लिए प्रोटीन के लिए अंडा (Egg) मुख्य आहार है. यह अनिश्चित है कि कीमत कब स्थिर होगी, ऐसे परिवारों के लिए परेशानी अभी कुछ समय तक जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: e-KYC कराने के बाद भी खाते में नहीं आए पैसे तो यहां करें संपर्क
10:12 PM IST