महाराष्ट्र में अंडों की भारी किल्लत, रोजाना 1 करोड़ की आ रही कमी- एक्शन में आई सरकार
Maharashtra News: महाराष्ट्र प्रतिदिन 2.25 करोड़ से अधिक अंडों की खपत करता है और यह रोजाना एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने राज्य में अंडा उत्पादन बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है. क्योंकि राज्य को प्रतिदिन एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र प्रतिदिन 2.25 करोड़ से अधिक अंडों की खपत करता है और यह रोजाना एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है.
महाराष्ट्र इन राज्यों से खरीदता है अंडा
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. धनंजय पारकले ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि विभाग राज्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए योजना बना रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कमी को दूर करने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु से अंडे खरीदे जाते हैं.
अंडों का प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस
अधिकारी ने कहा कि पशुपालन विभाग प्रोडक्शन बढ़ाने के प्रयास में प्रत्येक जिले को 1,000 पिंजरों के साथ 21,000 रुपए की रियायती दर पर 50 सफेद लेघोर्न मुर्गियां देने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.
कमी के चलते 2 महीने की ऊंचाई पर कीमतें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
राज्य में अंडों की कमी के असर के चलते औरंगाबाद में पिछले दो महीनों में अंडों की कीमत में इजाफा हुआ है. थोक व्यापारी अब्दुल वाहिद शाह ने कहा कि आज की तारीख में औरंगाबाद में 100 अंडों की कीमत 575 रुपए है. यह कीमत दो महीने से अधिक समय से 500 रुपए (100 अंडे) से ऊपर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:03 PM IST