Uber ड्राइवर ने दिखाई दरियादिली, गूगल के पूर्व एमडी से नहीं लिए कैब के पैसे, जानिए पूरा मामला
Google EX MD: पिछले हफ्ते Google के एक्स एमडी Parminder Singh भारत के दौरे पर थे और वापसी जाते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट के लिए टैक्सी बुक लेकिन वह उसे पैसे देना ही भूल गए.
Uber ड्राइवर ने दिखाई दरियादिली, गूगल के पूर्व एमडी से नहीं लिए कैब के पैसे, जानिए पूरा मामला
Uber ड्राइवर ने दिखाई दरियादिली, गूगल के पूर्व एमडी से नहीं लिए कैब के पैसे, जानिए पूरा मामला
Trending News: Google के एक्स एमडी Parminder Singh ने हाल ही में अपने Twitter अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को शेयर कर बताया कि किस तरह से दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्दबाजी के चलते वे कैब ड्राइवर को पैसे देना भूल गए. परमिंदर सिंह ने शेयर किये गए इस अनुभव में कैब ड्राइवर की काफी सराहना की.
The soft spoken cab driver dropped us at Delhi airport. We walked off without paying. Desperately called to ask how to pay & he replied, ‘Koi baat nahi, phir kabhi aa jayenge’. Won’t even tell the amount. He knew we don’t live here. We eventually paid him & learnt decency exists.
— Parminder Singh (@parrysingh) December 3, 2022
एक्स एमडी ने ट्वीट कर की सराहना
गूगल के एक्स एमडी परमिंदर सिंह ने हाल ही में ट्विटर पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते लिखा किस तरह वे दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवर को भुगतान करना भूल गए क्योंकि, दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी में थे और जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने तुरंत उस कैब ड्राइवर को कॉल किया और पैसे भुगतान करने की बात कही. लेकिन, इसके बाद कैब ड्राइवर की तरफ से जो प्रतिक्रिया आयी वह काफी अविश्वसनीय और असामान्य थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कैब ड्राइवर ने जीता दिल
Parminder Singh को फ्लाइट पकड़ने की काफी देरी हो जब उस कैब ड्राइवर को पैसे दिए बिना जल्दबाजी में निकल गए तब उन्होंने तुरंत उस कैब ड्राइवर को कॉल कर पैसे पेमेंट की बात कही. इसके जवाब में उस कैब ड्राइवर ने परमिंदर सिंह से कहा कि- कोई बात नहीं, फिर कभी आ जाएंगे'. रकम भी नहीं बताएंगे. आगे बताते हुए परमिंदर सिंह ने कहा कि वह कैब ड्राइवर जानता था कि हम यहां नहीं रहते हैं. हमने अंततः उसे भुगतान किया और सीखा कि शालीनता मौजूद है.
पोस्ट पर मिल रही काफी प्रतिक्रिया
Parminder Singh के ट्विटर पर 25,000 से ज्यादा फॉलोवर्स मौजूद हैं. इस ट्वीट को शेयर किये जाने बाद इसे 966 से ज्यादा लाइक्स और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिली. इसके साथ कई लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया. लोगों ने ड्राइवर द्वारा की सराहना की और इस बात की पुष्टि की कि अच्छे लोग अभी भी हमारे बीच मौजूद हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ड्राइवर का नाम और अन्य विवरण शेयर करने की अनुमति नहीं है.
12:26 PM IST