Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: फिल्म जरा हटके जरा बचके की शानदार ओपनिंग, पहले दिन की इतनी कमाई
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो गई है. फिल्म की पहले दिन की कमाई काफी शानदार रही है.
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: फिल्म जरा हटके जरा बचके की शानदार ओपनिंग, पहले दिन की इतनी कमाई
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: फिल्म जरा हटके जरा बचके की शानदार ओपनिंग, पहले दिन की इतनी कमाई
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ये एक अच्छी ओपनिंग है.
#ZaraHatkeZaraBachke takes off on Day 1… Silences naysayers and pessimists, who had predicted [below] ₹ 2 cr start… Got a boost due to Buy-1-Get-1 free ticket offer + affordable ticket pricing, which has given its biz the required push… Fri ₹ 5.49 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 3, 2023
The… pic.twitter.com/tFhk996o6Y
केआरके ने किया फिल्म का रिव्यू
इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. कमाल आर खान ने ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू दिया है.उन्होंने लिखा-आखिरकार जरा हटके जरा बचके देखी और क्या बकवास फिल्म है. यह तीन घंटे का टॉर्चर है. यह समय और पैसे की पूरी बर्बादी है.
Film #ZaraHatkeZaraBachke is showing that government officers of MP govt are corrupt and they are giving govt scheme’s house to ineligible people after taking bribe. Therefore CM @ChouhanShivraj Ji should ban such film, which is accusing his government and central govt also.
— KRK (@kamaalrkhan) June 2, 2023
मध्य प्रदेश सरकार से की बैन की मांग
कमाल आर खान ने अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म जरा हटके जरा बचके दिखा रही है कि एमपी सरकार के सरकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं, और रिश्वत लेकर सरकारी योजना के तहत बना घर दे रहे हैं, इसलिए सीएम शिवराज जी को ऐसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जो उनकी सरकार और केंद्र सरकार पर भी आरोप लगा रही है.' केआरके ने आगे लिखा कि जरा हटके जरा बचके यह भी दिखा रही है कि मध्य प्रदेश में हर कोई बदतमीज है, चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित, वकील, जज या सुरक्षा गार्ड. इसलिए मेरा मानना है कि राज्य सरकार को इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी इंदौर के रहने वाले मिडिल क्लास कपल की है. जिनका नाम कपिल और सौम्या है. उनकी अरेंज मैरिज हुई है. दोनों के बीच खूब प्यार है लेकिन किसी वजह से उन लोगों का तलाक होने लगता है. लेकिन असली का तलाक नहीं बल्कि नकली का तलाक. फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.
Even #ZaraHatkeZaraBachke is showing that everybody is Badtameez in MP, whether he is educated or uneducated, lawyer, judge or security guard. So I believe that state government should ban this film immediately.
— KRK (@kamaalrkhan) June 2, 2023
01:55 PM IST