Zara Hatke, Zara Bachke BO Day 2: दो दिन में जरा हटके, जरा बचके फिल्म की जबरदस्त कमाई, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Zara Hatke, Zara Bachke Box Office Collection Day 2: जरा हटके, जरा बचके को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दो दिन में 22 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. जानिए फिल्म की कुल कमाई.
Zara Hatke, Zara Bachke Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके, जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. पहले दिन के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. फिल्म ने दो दिन में अभी तक कुल 12.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई पहले वीकेंड के बाद तक 22 करोड़ रुपए हो सकती है.
Zara Hatke, Zara Bachke Box Office Collection Day 2: दो दिन में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जरा हटके, जरा बचके फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 7.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने इससे पहले शुक्रवार को 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दो दिन बाद फिल्म की कुल कमाई 12.69 करोड़ रुपए है. फिल्म इस वीकेड 22 करोड़ या उससे अधिक कमाई कर सकती है. मिड रेंज फिल्म के लिए ये कमाई बेहतरीन है. मिस्टर चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे, द केरला स्टोरी के बाद जरा हटके, जरा बचके तीसरी मिड रेंज फिल्म है, जिसने अच्छा कलेक्शन किया है.
#ZaraHatkeZaraBachke brings relief for exhibitors, #HouseFull boards are back again… Witnesses healthy growth on Day 2… Eyes ₹ 22 cr+ weekend, an EXCELLENT number for this *mid-range* film… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr. Total: ₹ 12.69 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2023
The *national… pic.twitter.com/NrDBAnJ7xi
Zara Hatke, Zara Bachke Box Office Collection Day 2: नेशनल चेन्स में फिल्म ने की अच्छी कमाई
जरा हटके, जरा बचके फिल्म ने नेशनल चेन्स ने पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई की है. फिल्म ने पीवीआर में 1.54 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 2.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. INOX में शुक्रवार को 1.11 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. सिनेपॉलिस में फिल्म ने पहले दिन 70 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 94 लाख रुपए की कमाई की है. ऐसे में जरा हटके, जरा बचके ने नेशनल चेन्स में 3.35 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 4.55 करोड़ रुपए कमाए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जरा हटके, जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जरा हटके, जरा बचके को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने एक के साथ एक मुफ्त टिकट की घोषणा की थी. साथ ही फिल्म की टिकट्स काफी सस्ते हैं, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है.
05:13 PM IST