कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री महाभारत पर बनाएंगे फिल्म, 'पर्व' पर होगी आधारित
विवेक अग्निहोत्री की ‘पर्व’ एस एल भैरप्पा की किताब पर आधारित होगी. यह कहानी महाभारत पर आधारित होगी. इसकी जानकारी विवेक अग्निहोत्री ने आज यानी 21 अक्टूबर को बेंगलुरु में फिल्म की घोषणा की.
फिल्म की कहानी महाभारत पर आधारित होने वाली है, जो कि तीन पार्ट्स में होगी.
फिल्म की कहानी महाभारत पर आधारित होने वाली है, जो कि तीन पार्ट्स में होगी.
'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीर वॉर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले विवेक अग्निहोत्री अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा में है. फिल्ममेकर ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की हैं. मूवी की कहानी एस एल भैरप्पा की किताब 'पर्व' से ली गई है. जो कन्नड़ भाषा में लिखी गई है. इस फिल्म को तीन भाग में बनाया जाएगा. यह संस्कृत महाकाव्य महाभारत का पुनर्कथन है.
ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ‘पर्व’ एस एल भैरप्पा की किताब पर आधारित होगी. यह कहानी महाभारत पर आधारित होगी. विवेक ने X पर लिखा कि इस फिल्म को तीन भागों में बनाया जाएगा. इसकी जानकारी विवेक अग्निहोत्री ने आज यानी 21 अक्टूबर को बेंगलुरु में फिल्म की घोषणा की.
अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकरी दी. एक पोस्ट में उन्होंने 'पर्व' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'बड़ी घोषणा, क्या महाभारत इतिहास है या पौराणिक कथा? हम पद्म भूषण डॉ. एस एल भैरप्पा की 'आधुनिक क्लासिक' प्रस्तुत करने के लिए ईश्वर के आभारी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म पर काम शुरू
एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एस एल भैरप्पा कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो में यह भी बताया कि 'पर्व' क्या है. वीडियो को सुनने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की कहानी महाभारत पर आधारित होने वाली है. इसके साथ ही यह फिल्म तीन पार्ट्स में होगी, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है.
BIGGG NEWS… VIVEK AGNIHOTRI TO MAKE MAHABHARATA IN 3 PARTS FOR *BIG SCREEN*… #VivekAgnihotri will be adapting the best selling novel #Parva - written by #PadmaBhushan Dr SL Bhyrappa - for the big screen… Based on #Mahabharata, the film - titled #Parva: An Epic Tale Of Dharma -… pic.twitter.com/6C8i6MIXlV
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2023
विवेक रहे विवादों का हिस्सा
विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर विवादों में रहते हैं. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म के जरिए उन्होंने 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों पर की गई दर्दनाक टॉर्चर की कहानी बताई है, जिससे यह फिल्म काफी चर्चा में रही थीं. वहीं उन्होंने इसके बाद 'द वैक्सीन वॉर' को प्रोड्यूस किया.
प्रधानमंत्री ने की थी सराहना
हाल ही में निर्देशक ने द वैक्सीन वॉर नाम से फिल्म बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको उनकी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के लिए बधाई दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म की सराहना की और इसमें हमारे देश के वैज्ञानिकों के कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अथक प्रयासों के चित्रण की सराहना की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST