Tom Cruise Mission Impossible: हेलीकॉप्टर से कूदकर Tom Cruise ने किया खतरनाक स्टंट, कहा- आपके प्यार के लिए शुक्रिया, हमेशा आत्मविश्वास से रहो
Tom Cruise Mission Impossible: टॉम क्रूज ने एक्शन सीन अपनी आने वाली फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन के लिए शूट किया गया है. यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 जुलाई, 2023 को रिलीज के लिए तैयार है.
Tom Cruise Mission Impossible: हेलीकॉप्टर से कूदकर Tom Cruise ने किया खतरनाक स्टंट, कहा- आपके प्यार के लिए शुक्रिया, हमेशा आत्मविश्वास से रहो
Tom Cruise Mission Impossible: हेलीकॉप्टर से कूदकर Tom Cruise ने किया खतरनाक स्टंट, कहा- आपके प्यार के लिए शुक्रिया, हमेशा आत्मविश्वास से रहो
Tom Cruise Mission Impossible: हॉलीवुड में अपनी बेहतरीन फिल्म च्वॉइस और शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता टॉम क्रूज अपने हैरतअंगेज स्टंट्स के लिए भी मशहूर हैं. एक बार फिर ये स्टार चर्चा में बना हुआ है. टॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' (Mission Impossible 7) की मेकिंग की झलक पेश की है. साथ ही उन्होंने प्लेन से कूदकर अपने फैंस को थैंक यू भी कहा है. टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' एक खास फिल्म सीरीज है. जिसके सभी पार्ट में टॉम का अंदाज लोगों को पसंद आया है. अब फिल्म का 7वां पार्ट सामने आ रहा है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस बेहद खास बताए जा रहे हैं.
A special message from the set of #MissionImpossible @MissionFilm pic.twitter.com/sfnWWluLyl
— Tom Cruise (@TomCruise) December 18, 2022
टॉम ने फैंस के लिए किया वीडियो शेयर
टॉम ने अपने फैंस लिए वीडियो शेयक कर शुक्रिया कहा है, जिन्होंने 'टॉप गन मेवरिक' और उन्हें प्यार दिया. इस वीडियो के जरिए टॉम ने लोगों को छुट्टियों के लिए भी विश किया है. वीडियो में टॉम क्रूज पॉवर पैक्ड एक्शन परफॉर्म करते दिख रहे हैं. इस एक्शन सीक्वेंस में वे हेलीकॉप्टर से कूदते नजर आ रहे हैं. टॉम वीडियो में एक एयरक्राफ्ट में बैठे दिखते हैं. नीचे पहाड़ और समुद्र नजर आते हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैलो एवरीवन, हम साउथ अफ्रीका में हैं और हम 'मिशन इम्पॉसिबल–डेड रैकोनिंग' की शूटिंग कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा
'मिशन इम्पॉसिबल–डेड रैकोनिंग' के एक्शन सीक्वेंस की झलक देने के साथ ही टॉम क्रूज ने आगे लिखा, 'मैं नहीं चाहता कि यह साल बिना आप लोगों को थैंक यू बोले खत्म हो जाए. आप लोग 'टॉप गन: मेवरिक' देखने के लिए थिएटर तक आए, इसके लिए बहुत शुक्रिया.'वीडियो में टॉम यह भी कहते नजर आ रहे हैं, 'आप लोगों का मनोरंजन करना हमेशा बेहद खुशी देता है. जल्द ही आप लोगों से 'मिशन इम्पॉसिबल' के जरिए मुलाकात होगी. मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 जुलाई, 2023 को रिलीज के लिए तैयार है.
कब ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म
टॉम क्रूज की यह फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' प्राइम वीडियो पर 26 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, इंग्लिश, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
06:37 PM IST