Tom Cruise: अंतरिक्ष में फिल्म शूट करने वाले पहले एक्टर बनेंगे टॉम क्रूज! इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होगी मूवी
Tom Cruise: टॉम क्रूज अब अपनी आने वाली फिल्म में अंतरिक्ष (Space) में शूट कर सकते हैं. टॉम क्रूज स्पेसवॉक करने के लिए अंतरिक्ष में जा सकते हैं.
Tom Cruise: बुर्ज खलिफा चढ़ने से लेकर अमेरिकी फाइटर प्लेन एफ 18 उड़ाने तक ऐसा कोई ही स्टंट है जो हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ना किया हो. लेकिन अब टॉम क्रूज एक ऐसी चीज करने वाले हैं, जिस अबतक ना तो किसी ने किया है और ना ही किसी ने ऐसा सोचा होगा. टॉम क्रूज अब अपनी आने वाली फिल्म में अंतरिक्ष (Space) में शूट कर सकते हैं. टॉम क्रूज स्पेसवॉक करने के लिए अंतरिक्ष में जा सकते हैं. बता दें कि कोरोना महामारी से पहले इस तरह की फिल्म को शूट करने का विचार रखा गया था लेकिन महामारी के बाद इस विचार पर विराम लगा दिया गया. टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए हॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर डग लिमन के साथ करार किया है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होगी फिल्म
एएनआई ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस बात की जानकारी दी और बताया कि एक्टर और डायरेक्टर यूनिवर्सल फिल्म्ड एंटरटेनमेंट ग्रुप (UFEG) के पास गए. उन्होंने वहां आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस मूवी में टॉम क्रूज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रॉकेट लेकर जाएंगे.
Will Tom Cruise film his next movie in outer space?
— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/c8EKRoYaHf#TomCruise #Hollywood #Space pic.twitter.com/UVHn35Coh5
उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में डीटेल में बताते हुए कहा कि असल में पूरी फिल्म जमीन पर ही फिल्माई जाएगी और कैरेक्टर को दिन बचाने के लिए अंतरिक्ष में जाने की जरुरत पड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि टॉम क्रूज हमें और पूरी दुनिया को अंतरिक्ष में ले जा रहे हैं.
ISS पर शूट करने वाले पहले एक्टर होंगे क्रूज
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शूट करने वाले टॉम क्रूज पहले एक्टर होंगे. हमें उम्मीद है कि वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेस वॉक करने वाले पहले नागरिक बन जाएंगे. इस फिल्म में वो एक ऐसे किरदार को निभाने वाले हैं, जो पूरी दुनिया में अकेला इंसान होता है जो दुनिया को बचा सकता है.
पहले भी कई स्टंट कर चुके हैं टॉम क्रूज
बता दें कि इससे पहले भी हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज प्लेन उड़ा चुके हैं. इसके अलावा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटकने और ऊंची चोटी पर चढ़ने जैसे कारनामे कर चुके हैं. बता दें कि अगर इस फिल्म को टॉम क्रूज शूट कर लेते हैं तो वो पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो स्पेस में फिल्म शूट करेंगे.
05:13 PM IST