Tiger 3 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में टाइगर की दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई पक्की
Tiger 3 Advance Booking Report: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. जानिए नेशनल चेन्स पर एडवांस बुकिंग का हाल.
Tiger 3 Advance Booking Report: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद है कि टाइगर 3 से दिवाली बॉक्स ऑफिस का दो साल का सूखा खत्म होगा. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर नेशनल चेन्स में इसके ढाई लाख से अधिक टिकट्स बुक हो चुके हैं. गौरतलब है कि टाइगर 3 सलमान खान और कैटरीना कैफ की पॉपुलर टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है.
Tiger 3 Advance Booking Report: नेशनल चेन्स में दो दिन की एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार शाम छह बजे तक नेशनल चेन्स- PVR Inox, सिनेपॉलिस में पहले दिन (रविवार) के शो के 1.75 लाख टिकट्स बिक चुके हैं. पीवीआर आईनॉक्स के 1.40 लाख टिकट्स, सिनेपॉलिस में 35 हजार टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं, दूसरे दिन नेशनल चेन्स में सोमवार के शो के 73 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. इसमें पीवीआर आईनॉक्स के 60 हजार टिकट्स, सिनेपॉलिस 13 हजार टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है.
Tiger 3 Advance Booking Report: इतनी हो सकती है पहले दिन कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक टाइगर 3 पहले दिन 30 करोड़ रुपए से 40 करोड़ रुपए की रेंज में कमाई करेगी. वहीं, अगले तीन दिन 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. सलमान खान के स्टारडम और टाइगर फ्रेंचाइजी की ब्रैंड वैल्यू के कारण फिल्म ज्यादा भी कमाई कर सकती है. आठ दिन में टाइगर 3 भारत में 350 करोड़ रुपए नेट कमाई कर सकती है. पहले हफ्ते फिल्म की कमाई पठान और जवान की तरह होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टाइगर फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 198.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी. टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. टाइगर 3 को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
08:12 PM IST