Tiger 3 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी टाइगर 3, 300 करोड़ रुपए कमाना भी हुआ मुश्किल, कमाई में आ रही गिरावट
Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी है. फिल्म के लिए 300 करोड़ रुए का कलेक्शन करना भी मुश्किल हो गया है. जानिए कितना हुआ सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन.
Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3 की शुरुआत में अच्छी कमाई के बाद बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी हो गई है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल के कारण फिल्म की कमाई में प्रभाव पड़ा है. 12 नवंबर को रिलीज हुई टाइगर 3 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते 224 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं. वही, डब वर्जन ने 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म की कमाई में सोमवार को भी गिरावट दर्ज हो रही है. ऐसे में फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना मुश्किल हो गया है.
Tiger 3 Box Office Collection: सोमवार को सिंगल डिजिट में हो रही है कमाई, 300 करोड़ रुपए भी संदिग्ध
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, 'टाइगर 3 ने सोमवार को सिंगल डिजिट में कमाई की है. यहां पर से 500 करोड़ रुपए की कमाई करना मुमकिन नहीं है. 500 करोड़ रुपए कमाने के लिए यहां से टाइगर 3 को 124 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा, जो बेहद मुश्किल है. भारत में 300 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन भी संदिग्ध लग रहा है, जब तक कोई चमत्कारी बदलाव नहीं हो जाता है.' गौरतलब है कि दूसरे दिन के बाद से टाइगर 3 की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है.
Tiger 3 Box Office Collection: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से कमाई में आई गिरावट, रविवार को 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, टाइगर ने शुक्रवार को 13 करोड़ रुपए, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपए, रविवार को 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इससे पहले टाइगर 3 ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये सलमान खान के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी. दूसरे दिन फिल्म ने 58 करोड़ रुपए की कमाई की थी. मंगलवार को टाइगर 3 ने 43.50 करोड़ रुपए कमाए थे. बुधवार को फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपए और गुरुवार को 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Tiger 3 Box Office Collection: डब वर्जन ने किया 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टाइगर 3 के डब वर्डन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 25 लाख रुपए, शनिवार को 50 लाख रुपए और रविवार को 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. डब वर्जन ने सात दिन में 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. टाइगर 3 टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. एक था टाइगर फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस में 197 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
09:22 PM IST