The Kerala story बना रही कमाई का इतिहास, पांच दिन में ही बनी साल की पांचवीं सबसे सफल फिल्म, कमा लिए इतने करोड़
The Kerala Story Box Office Collection: द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म केवल पांच दिन में ही इस साल की पांचवीं सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
The Kerala Story Box Office Collection: सिनेमाघरों में द केरला स्टोरी की धूम इतनी जल्दी कम होते नहीं दिख रही है. धर्मपरिवर्तन और आतंकवाद जैसे बेहद ही गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म The Kerala Story पर एक तरफ पूरे देश में बवाल भी जारी है, वहीं दूसरी तरफ ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. पांच दिन में ही फिल्म ने बड़ी आसानी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह इस साल देश की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्म बन चुकी है. प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Amrutlal Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
50 करोड़ के करीब है फिल्म
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने कमाई की रफ्तार बनाए रखी है. फिल्म ने मंगलवार को कमाई में तेती दिखाते हुए 11.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने सोमवार के मुकाबले कमाई में बढ़त ही दिखाई है. इसके पहले फिल्म ने सोमवार को 10.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
#TheKeralaStory continues its BLOCKBUSTER RUN… Hits HALF-CENTURY [₹ 50 cr]… Day 5 [Tue] is HIGHER than Day 4 [Mon] and Day 1 [Fri], SUPERB TRENDING… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16.40 cr, Mon 10.07 cr, Tue 11.14 cr. Total: ₹ 56.86 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/2hcXS4LN9D
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2023
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
The Kerala Story शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरू हुई थी. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये और रविवार को 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक द केरला स्टोरी का बजट 40 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म ने अपने 5 दिन में ही 56.86 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
साल की पांचवी सबसे सफल फिल्म The Kerala Story
बॉक्स ऑफिस पर अपने मजबूत कलेक्शन को लगातार बनाए हुई फिल्म The Kerala Story पांच दिन में ही बॉलीवुड की पांचवी सबसे सफल फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने अभी तक 56 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है. इसके ऊपर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने डोमेस्टिक करीब 90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने 108 करोड़ रुपये, रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 146 करोड़ रुपये और पठान ने 543 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
फिल्म द केरला स्टोरी निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने इसके लिए संभावना जताई है कि ये आने वाले दिनों में 150 से 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
इन राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म
अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में आ चुकी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) लगातार चर्चा में बनी हुई है. सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को मनगढ़ंत और हिंसा बढ़काने वाली बताते हुए राज्य में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दिया. वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. इसके पहले ये फिल्म मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो चुकी है.
क्या है फिल्म की कहानी
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को सेंटर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी केरल में दूसरे धर्म की लड़कियों को बहला-फुसला कर इस्लाम कुबुल कर उन्हें जबरिया ISIS आतंकवादी बनाकर सीरिया भेजने के बारे में है. फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में दाव किया गया कि 32,000 लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है, लेकिन विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन नंबर्स को ट्रेलर से हटा लिया है और इसे तीन लड़कियों की कहानी बताया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST